×

Abhishek Kumar Net Worth: खतरों के खिलाड़ी के बाद अभिषेक कुमार ने खरीदी नई जीप, बढ़ी नेटवर्थ

Abhishek Kumar Net Worth In Hindi: बिग बॉस फेम अभिषेक कुमार की उपलब्धि बढ़ती जा रही है, खतरों के खिलाड़ी 14 के प्रीमियर से पहले खरीदी लाखों की जीप, जाने नेटवर्थ

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 26 July 2024 3:17 PM IST
Abhishek Kumar Net Worth In Hindi
X

Abhishek Kumar Net Worth (Image-Social Media) 

Abhishek Kumar Net Worth: बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) के बाद Abhishek Kumar की पॉपुलर्टी बढ़ती जा रही है। उन्होंने बिग बॉस से निकलने के बाद कई सारे म्यूजिक एलबम में काम किया है। इसके अलावा Abhishek Kumar ने खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 जैसे रियलटी शो में हिस्सा लिया है। लेकिन वो इस शो को जीत नहीं पाए है, इसके बावजूद भी Abhishek Kumar की कमाई में दिन-प्रतिदिन बढ़ोत्तरी होती जा रही है। यही वजह है कि Abhishek Kumar ने एक नई जीप खरीदी है। जिसकी कीमत लाखों में है, चलिए जानते हैं Abhishek Kumar के नए जीप की कीमत के बारे और अभिषेक कुमार के नेटवर्थ के बारे में

अभिषेक कुमार ने खरीदी इतनी महंगी जीप (Abhishek Kumar Buys New Jeep)-

Abhishek Kumar ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने परिवार के साथ एक लग्जरी वाहन के सामने पोज देते हुए तस्वीर शेयर की है। बता दे कि Abhishek Kumar ने एक नई जीप 1995 सीसी का शक्तिशाली 4-सिलिंडर इंजन लगा है। यह 4-व्हील ड्राइव सिस्टम से सुसज्जित है। यह एक हाई-एडंड वाहन रोमांच और विलासिता से भरपूर है। Abhishek Kumar के इस लग्जरी जीप की कीमत 71.65 लाख (Abhishek Kumar New Jeep Cost) के करीब है। जोकि काफी ज्यादा कीमती है, अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं और तस्वीरे और व्लॉग शेयर करते रहते हैं।

अभिषेक कुमार नेटवर्थ (Abhishek Kumar Net Worth In Rupees)-

अभिषेक कुमार बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) का हिस्सा बने थे, जिसके बाद हर महीने वो 8 से 10 लाख रूपए कमाते हैं। बता दे कि Abhishek Kumar को बिग बॉस से 75 लाख रूपए तक मिली थी। तो वहीं इसके बाद अभिषेक कुमार Khatron Ke Khiladi 14 का हिस्सा बने थे। जिसके लिए उनको हर महीने 8-10 लाख तक मिला हैं। Abhishek Kumar की कमाई का माध्यम, विज्ञापन, ब्रॉड कास्टिंग, सीरियल, म्यूजिक वीडियोज है। यदि हम अभिषेक कुमार के नेटवर्थ की बात करें तो उनका कुल नेटवर्थ 7-8 करोड़ (Abhishek Kumar Net Worth In Rupees) रूपए है।




Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story