×

जस्टिन बीबर को नहीं, ड्रेक को मिला बेस्ट मेल सिंगर का 'बिलबोर्ड म्यूजिक अवार्ड 2017'

suman
Published on: 22 May 2017 4:49 PM IST
जस्टिन बीबर को नहीं, ड्रेक को मिला बेस्ट मेल सिंगर का बिलबोर्ड म्यूजिक अवार्ड 2017
X

लॉस एंजेलिस: रैपर ड्रेक और संगीत बैंड द चेनस्मोकर्स बिलबोर्ड म्यूजिक अवार्ड 2017 जीतने वाले पहले विजेताओं में शामिल हैं। वेबसाइट 'एसशोबिज डॉट कॉम' के मुताबिक, ड्रेक ने जस्टिन बीबर, द वीकेंड, फ्यूचर और शॉन मेंडिस के पछाड़कर सर्वश्रेष्ठ पुरुष गायक का खिताब अपने नाम किया।

आगे...

ड्रेक ने अभिनेत्री केट बेकिंस्ले से पुरस्कार ट्रॉफी ग्रहण किया और अपने प्रशंसकों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, ' मैं यह पुरस्कार अपने प्रशंसकों को समर्पित करना चाहता हूं.. हम उनके बिना कुछ नहीं है, जो हमारा समर्थन करते हैं। मैं आपकी सराहना करता हूं।"द चेनस्मोकर्स और इलेक्ट्रानिक डांस म्यूजिक (ईडीएम) को उनके गाने 'क्लोजर' पर साथ काम करने के लिए सर्वश्रेष्ठ सहयोग का पुरस्कार मिला।

आगे...

बियॉन्से नोल्स ने सर्वश्रेष्ठ महिला कलाकार सहित पांच पुरस्कार जीते हैं, जिसमें टॉप टूरिंग आर्टिस्ट और उनके हालिया एल्बम 'लैमोनाडे' को मिला आर एंड बी पुरस्कार भी शामिल है।

पुरस्कार समारोह में गायिका माइली साइरस ने अपने नए एकल गीत 'मालिबु' पर धमाकेदार प्रस्तुति दी। समारोह में एड शीरन, चेनस्नमोकर्स के कलाकारों एलेक्स पाल, एंड्रयू टैगार्ट ने भी शानदार प्रस्तुति दी। ड्रमर मेट मैकगुयर ने भी अपनी प्रस्तुति से समारोह में समां बांध दिया।

सौजन्य:आईएएनएस



suman

suman

Next Story