×

HONEYMOON AGAIN: एक बार फिर मस्ती करते नजर आए करण-बिपाशा

shalini
Published on: 24 July 2016 11:36 AM IST
HONEYMOON AGAIN: एक बार फिर मस्ती करते नजर आए करण-बिपाशा
X

मुंबई: बॉलीवुड के ‘अलोन’ और न्यूली वेड कपल बिपाशा बासु और करण सिंह ग्रोवर का प्यार शादी के बाद एक-दूसरे के लिए शायद और भी गहरा हो गया है। यही कारण है कि कुछ समय पहले हनीमून से लौटा यह कपल एक बार फिर हनीमून पर चला गया है। बता दें कि बिपाशा और करण हाल ही में बर्सिलोना घूमकर आए थे। इन दोनों की वहां की फोटोज मीडिया में जमकर वायरल हुई थी।

फिर गए हैं दूसरे हनीमून पर

हाल ही में करण और बिपाशा ने अपने-अपने इंस्‍टाग्राम पर एक फोटो अपलोड की है। इस फोटो में करण ने बिपाशा बारे में लिखा है कि ' तुम सबसे क्‍यूट हो, प्‍यारी हो, आकर्षक हो। तुम इस दुनिया में सबसे हसीन हो। तुम मेरी लाइफ में हो इसके लिए शुक्रिया..’

वहीं बॉलीवुड की बिल्लो रानी ने भी अपने हबी के लिए लिखा ' प्रेम कहानियों में मेरा विश्‍वास कराने के लिए शुक्रिया। सूत्रों के अनुसार जल्द ही यह कपल एक टीवी शो एक-साथ होस्ट करते नजर आ सकते हैं।



shalini

shalini

Next Story