×

OMG! बिपाशा ने कर दी इंस्टाग्राम पर BEDROOM की फोटोज शेयर

Newstrack
Published on: 11 May 2016 2:57 PM IST
OMG! बिपाशा ने कर दी इंस्टाग्राम पर BEDROOM की फोटोज शेयर
X

मुंबई: शादी के बंधन में बंधने के बाद बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर इन दिनों मालदीव के जुमेराह विटावेली रिसोर्ट में हनीमून मना रहे हैं।

bipasha-basu

बिपाशा ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक और फोटो शेयर की है जिसमें वो मालदीव के बीच के किनारे स्विमिंग कॉस्ट्यू्म में खड़ी हैंं और बेहद हॉट लग रही हैं। इस फोटो को करण ने भी शेयर किया था।

-----

ये भी पढ़ें... बिपाशा की रिसेप्शन पार्टी में सलमान ने किया इन सेलिब्रिटीज को इग्नोर

फोटो के साथ कैप्शन में करण ने लिखा है कि मेरी पत्नी एक देवी है, मैं लकी हूं या क्या? 'My wife is a goddess! I got lucky or what?!!' इसी फोटो को बिपाशा ने री-पोस्ट किया और लिखा,' Thank you my hottie Both got lucky ' बीच के बैकड्रोप पर ली गई इस फोटो में बिपाशा बहुत हॉट और सिजलिंग दिख रही हैं।

bipasha-basu

शादी के गवाह बने कई सेलिब्रेटीज

30 अप्रैल को करण और बिपाशा ने शादी की थी। इस शादी में बॉलीवुड के बहुत से सेलिब्रेटीज शामिल हुए थे।

fsdf

ये भी पढ़ें...BIG B से खान तक सब ने किया बिपाशा की बंगाली शादी को ENJOY

मेहंदी से लेकर शादी तक हर मूवमेंट को दोनों ने अपने फ्रेंड्स और फैमिली के साथ एंजॉय किया था। शिल्पा शेट्ठी, सोनम कपूर, बच्चन फैमिली और बॉलीवुड के दबंग सलमान खान भी शादी में शामिल हुए थे।

FG

ये भी पढ़ें...पढ़ें करण-बिपाशा की शादी को लेकर क्या कहा-एक्स वाइफ ने



Newstrack

Newstrack

Next Story