×

मनीष की पार्टी में रहा मलाइका का ये अंदाज, PICS देखें किसके साथ दिया अनुष्का ने पोज

suman
Published on: 6 Dec 2016 1:27 PM IST
मनीष की पार्टी में रहा मलाइका का ये अंदाज, PICS देखें किसके साथ दिया अनुष्का ने पोज
X

karishma

मुंबई: बॉलीवुड की हर दिल अजीज और एक्ट्रेसेस की पहली पसंद मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का बर्थडे हो और सेलेब्स का जमावड़ा ना लगे। ये भला कैसे संभव हो सकता है। मनीष की बर्थडे पार्टी थीं, जिसे करन जौहर ने आयोजित किया था। इसमें बॉलीवुड के करीब सभी बड़े सितारे पहुंचे।

आगे की स्लाइड्स में देखे इन सेलेब्स के पोज देते फोटोज...

malika-arora

इस पार्टी में एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा,अमृता अरोड़ा, करिश्मा, करीना, अनुष्का-विराट पहुंचे। इस पार्टी में जहां मलाइका ने गर्लगैंग के साथ इंट्री की हमेशा की तरह मलाइका बहुत ही सेक्सी ड्रेस पहनकर इस पार्टी में पहुंची थीं।

आगे की स्लाइड्स में देखे इन सेलेब्स के पोज देते फोटोज...

sridevw

तो जाह्न्वी कपूर पैरेंट्स और सिस्टर के साथ पार्टी में शामिल हुई। श्रीदेवी यहां पर गोल्डने साड़ी में पहुंची थीं तो वही उनकी बेटियों ने गोल्डेन कलर की ड्रेस पहन रखी थीं और बहुत ही खूबसूरत लग रही थीं।

आगे की स्लाइड्स में देखे इन सेलेब्स के पोज देते फोटोज...

nushka

वहीं जब अनुष्का और विराट ने पार्टी में इंट्री की और मनीष को विश किया तो सबकी निगाहे उनपर टिकी तो फिर हटने का नाम नहीं ली। दोनों ने ब्लैक कलर की ड्रेस पहन रखी थी और हाथों में हाथ डालकर पोज भी देते नजर आएं।

आगे की स्लाइड्स में देखे इन सेलेब्स के पोज देते फोटोज...

anushka12

आगे की स्लाइड्स में देखे इन सेलेब्स के पोज देते फोटोज...

virat

आगे की स्लाइड्स में देखे इन सेलेब्स के पोज देते फोटोज...

amrita

आगे की स्लाइड्स में देखे इन सेलेब्स के पोज देते फोटोज...amrita-arora

आगे की स्लाइड्स में देखे इन सेलेब्स के पोज देते फोटोज...

sridevi

आगे की स्लाइड्स में देखे इन सेलेब्स के पोज देते फोटोज...kareens12

आगे की स्लाइड्स में देखें मलाइका के हॉट अंदाज...

malaik-frnds



suman

suman

Next Story