×

Birthday Special : डिस्को डांसर मिथुन चक्रवर्ती हुए 69 के, जाने इनकी पूरी कहानी

मिथुन चक्रवर्ती एक सफल बिजनसमैन भी हैं। वह ऊटी स्थित मिथुन ग्रुप ऑफ होटेल्स के मालिक भी हैं। इसके अलावा मसीनागुड़ी, कोलकाता, दार्जलिंग और मैसूर में भी उनके कई होटेल हैं।

Roshni Khan
Published on: 16 Jun 2019 7:39 AM GMT
Birthday Special : डिस्को डांसर मिथुन चक्रवर्ती हुए 69 के, जाने इनकी पूरी कहानी
X

मुंबई: बॉलिवुड के डिस्को डांसर मिथुन चक्रवर्ती अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं। मिथुन को फिल्म इंडस्ट्री में 4 दशक से भी ज्यादा हो चुके हैं और इतने सालों में उन्होंने कई यादगार फिल्में दीं हैं। इतनी उम्र में मिथुन आज भी उतने ही ऐक्टिव हैं जितना 40 साल पहले थे। इस मौके पर हम आपको मिथुन की लाइफ से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में बता रहे हैं।

ये भी देंखे:मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किया मंत्रिमंडल का दूसरा विस्तार, बनाए 13 नए मंत्री

मिथुन चक्रवर्ती एक सफल बिजनसमैन भी हैं। वह ऊटी स्थित मिथुन ग्रुप ऑफ होटेल्स के मालिक भी हैं। इसके अलावा मसीनागुड़ी, कोलकाता, दार्जलिंग और मैसूर में भी उनके कई होटेल हैं।

कहा जाता है कि फिल्मों में आने से पहले मिथुन चक्रवर्ती एक नक्सली थे, लेकिन जब उनके भाई की मौत हुई तो उन्हें अपने परिवार की जिम्मेदारी संभालने के लिए वापस लौटना पड़ा। और फिर फिल्मों में उनकी एंट्री हुई।

मिथुन चक्रवर्ती का एक बेटा है मिमोह चक्रवर्ती, जबकि बेटी दिशानी को उन्होंने गोद लिया था। दिशानी को गोद लिए जाने की कहानी भी बड़ी भावुक है। दरअसल मिथुन को दिशानी एक कचरे के ढेर में पड़ी हुई मिली थी। उस बच्ची को एनजीओ ने बचाया और अपने पास सुरक्षित रखा। वह उस वक्त नाजुक हालत में थी। जैसे ही मिथुन को इस बारे में पता चला, वह तुरंत उससे मिलने पहुंचे। और तब उन्होंने उस बच्ची को गोद ले लिया था।

ये भी देंखे:गोरखपुर: इंडिया की जीत के लिए हिन्दू-मुश्लिम ने मिल कर किया हवन पूजन

मिथुन की पहली फिल्म 'मृगया' थी, जो सुपरहिट रही और इस फिल्म के लिए मिथुन को नैशनल अवॉर्ड भी मिला। लेकिन इस फिल्म के बाद मिथुन को कोई खास फिल्म नहीं मिली। डांस का शौक था ही तो उन्होंने कैबरे डांसर और ऐक्ट्रेस हेलेन का असिस्टेंट बनना स्वीकार किया। इसके लिए मिथुन ने अपना नाम बदलकर राना रेज भी रख लिया था।

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story