×

बर्थडे स्पेशल: नसीरुद्दीन शाह ने पिता की कब्र पर कही थी दिल की बात

Aditya Mishra
Published on: 20 Aug 2018 11:17 AM IST
बर्थडे स्पेशल: नसीरुद्दीन शाह ने पिता की कब्र पर कही थी दिल की बात
X

मुंबई: बॉलीवुड स्टार नसीरुद्दीन शाह का आज जन्मदिन है। उनका जन्म 20 जुलाई 1949 को उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में हुआ था। 1980 में फिल्म निशांत से करियर शुरु करने वाले नसीर की पर्सनल लाइफ बेहद उलझी हुई रही है। नसीर की सोच अपने पिता से कभी भी नहीं मिली। उनका रिश्ता आम बाप और बेटे की तरह नहीं था। नसीर ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में भी इसका जिक्र किया है।

कब्र पर सुनाई थी कामयाबी की कहानी

नसीर को आधी रात में तार मिला के उनके पिता का निधन हो गया है। उन्हें मेरठ के पास सरधाना में सुपुर्दे खाक किया जाना है। नसीर फ्लाइट ना मिलने की वजह से समय पर पहुंच नहीं पाए। जैसे ही सरधाना पहुंचे, सबसे पहले पिता की कब्र पर गए। वहां उन्होंने अपनी फिल्मों से लेकर, अपनी दूसरी पत्नी रत्ना पाठक के बारे में भी बताया। वे सारी बातें की जो वे अपने पिता से जीते जी नहीं कर पाए थे।

मेरी नजर में पिता ऐसा होना चाहिए था

नसीर अपनी ऑटोबायोग्राफी में लिखते है, मेरे दादा जी को पिता जी सरकार कह कर बुलाते थे, और उनसे मिलने के लिए पिता जी को समय लेना पड़ता था। इस हिसाब से मेरे पिता जी की नज़र में वे बेहद नरम रवैये के थे ।मुझे वे बेहद स्ट्रिक्ट लगे। मुझे रत्ना ने एहसास करवाया, मेरे पिता से बुरे रिश्तों की वजह मेरी सोच भी थी।वे शायद अपनी जगह सही थे , मुझे इस बात को ना समझ पाने का बेहद अफ़सोस है।

ये भी पढ़ें...VIDEO: नसीरुद्दीन शाह ने बयां किया नोटबंदी से आम आदमी का दर्द, सोशल मीडिया में वायरल

खुद से 15 साल बड़ी लड़की सी की थी शादी

20 साल की उम्र में नसीरुद्दीन शाह ने खुद से 15 साल बड़ी मनारा सीकरी से शादी की थी। मनारा को परवीना मुराद के नाम से भी जाना जाता था। सुरेखा सीकरी परवीना की बहन है । नसीरुद्दीन ने घरवालों से मनारा से शादी करने की ख्वाहिश जताई तो उनके पैरेंट्स गुस्से से आगबबूला हो गए क्योंकि मनारा नसीर से उम्र में 15 साल बड़ी थीं। साथ ही उनकी पहले शादी हो चुकी थी और एक बच्चा भी था।

पहली पत्नी को तलाक देकर की दूसरी शादी

1975 में उनकी मुलाकात रत्ना पाठक से हुई। 1982 में नसीरुद्दीन और मनारा के बीच तलाक हो गया। उसी साल रत्ना और नसीर नें बड़ी सादगी के साथ शादी कर ली। नसीर और रत्ना के दो बेटे इमाद और विवान हैं। मनारा और नसीर की एक बेटी है हीबा। वे जब बालिग हुईं तो वो अपनी मां को छोड़कर पिता नसीर के पास आकर रहने लगीं। हीबा ने कभी शादी नहीं की। अब वो अपने पिता, सौतेली मां और सौतेले भाई-बहनों के साथ रहती हैं।



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story