×

PHOTOS: लेस्बियन पोर्न मूवी से शुरू किया था इस एक्ट्रेस ने अपना करियर

Newstrack
Published on: 12 May 2016 6:53 AM
PHOTOS: लेस्बियन पोर्न मूवी से शुरू किया था इस एक्ट्रेस ने अपना करियर
X

देखें फैमिली और फ्रेंड्स के साथ HOT-COOL अंदाज में पोर्न स्टार

मुंबई: 13 मई, 1981 को पोर्न स्टार से बॉलीवुड एक्ट्रेस बनी सनी का जन्म सर्निया ओंटारियो, कनाडा में पंजाबी सिख परिवार में हुआ था। बचपन में सनी हॉकी खेलना और आइस स्केटिंग करना पसंद करती थीं। उनका असली नाम करनजीत कौर वोहरा है। पोर्न इंडस्ट्री में आने के बाद उन्होंने अपना नाम बदलकर सनी रख लिया और बाद में यही नाम उनकी पहचान बन गया। वहीं, उनका सरनेम लियोनी उन्होंने पेंटहाउस मैगजीन के पूर्व मालिक बॉब गुसियोन के नाम से लिया है।

ghhy

मॉडलिंग से शुरू किया करियर

पोर्न इंडस्ट्री में आने से पहले सनी एक जर्मन बेकरी और टैक्स एंड रिटारयमेंट फर्म में काम करती थी। सनी ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की। इसके बाद 2003 में उन्होंने विविड एंटरटेनमेंट के साथ तीन साल का कॉन्ट्रेक्ट कर, हार्डकोर पोर्नोग्राफी की दुनिया में कदम रखा। उन्होंने कई पोर्न फिल्मों में काम किया। अब तक सनी करीब 35 एडल्ट फिल्में बतौर एक्ट्रेस कर चुकी हैं, जबकि 25 फिल्मों का डायरेक्शन किया है। करियर की शुरुआत में वो लेस्बियन पोर्न फिल्मों में ही काम करती थीं।

नीचे स्लाइड्स में देखिए की सनी लियोन और उनकी फैमिली की फोटोज

[su_slider source="media: 37680,37679,37681,37682,37683,37684,37678,37677,37676,37674,37673,37672" width="620" height="440" title="no" pages="no" mousewheel="no" autoplay="0" speed="0"]

Newstrack

Newstrack

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!