×

बॉलीवुड का ये इडियट है इंजीनियर, एयर होस्टेज पर आया था दिल

Newstrack
Published on: 1 Jun 2016 5:16 AM GMT
बॉलीवुड का ये इडियट है इंजीनियर, एयर होस्टेज पर आया था दिल
X

[nextpage title="next" ]

r.-madhwan

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर आर माधवन 46 साल के हो गए हैं। 1 जून, 1970 को उनका जन्म जमशेदपुर में हुआ था। तमिल फैमिली में जन्मे माधवन एक ऐसे परिवार से ताल्लुक रखते थे, जहां पढ़ाई को महत्व दिया जाता है। बावजूद इसके माधवन का पढ़ाई में मन नहीं लगता था। वे 8वीं में फेल हो चुके हैं। साथ ही, 10वीं में उन्हें सप्लिमेंट्री आई थी।

SARITA

आगे की स्लाइड्स में देखिए माधवन की अनदेखी फोटोज...

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

एजुकेटेड एक्टर्स हैं माधवन

माधवन सिर्फ एक्टिंग ही नहीं बल्कि पढ़ाई-लिखाई के मामले में भी बहुत आगे हैं। माधवन की गिनती बी-टाउन के हाइली एजुकेटेड सेलेब्स में होती हैं। आठवीं में फेल और 10वीं में सप्लिमेंट्री से पास किया था।

TRT

आगे की स्लाइड्स में देखिए माधवन की अनदेखी फोटोज...

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

इसके बाद माधवन की लाइफ में एक वक्त ऐसा भी था जब फिजिक्स और मैथ्स में कम मार्क्स होने के चलते उन्हें इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन नहीं मिल रहा था। हालांकि, बहुत कोशिश के बाद उन्होंने कोल्हापुर के इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लिया। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स में ग्रैजुएशन किया है।

HHKKF

आगे की स्लाइड्स में देखिए माधवन की अनदेखी फोटोज...

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

वे कनाडा में कल्चरल एम्बेसडर के रूप में इंडिया का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उन्हें महाराष्ट्र सरकार द्वारा बेस्ट कैडेट का अवॉर्ड भी मिल चुका है। माधवन नेवी, आर्मी और एयरफोर्स में भी ट्रेनिंग ले चुके हैं। एक्टिंग करियर शुरू करने से पहले उन्होंने पर्सनैलिटी डेवलपमेंट क्लासेस भी ली हैं।

HJKKGL

आगे की स्लाइड्स में देखिए माधवन की अनदेखी फोटोज...

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

पहला फिल्मी ब्रेक

यूं तो माधवन पढ़ाई के लिए मुंबई आए थे, लेकिन इसी दौरान उन्होंने पार्ट टाइम जॉब के तौर पर मॉडलिंग स्टार्ट की। आर माधवन ने साल 2001 में डायरेक्टर गौतम मेनन की फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।ADHWAN

आगे की स्लाइड्स में देखिए माधवन की अनदेखी फोटोज...

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

हालांकि, इससे पहले साल 1996 में उन्होंने सुधीर मिश्रा के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'इस रात की सुबह नहीं' में काम किया था, जिसके लिए उन्हें क्रेडिट नहीं दिया गया था।

VBGBH

आगे की स्लाइड्स में देखिए माधवन की अनदेखी फोटोज...

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

इसके बाद साल 2000 में उन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री ली, जो सुपरहिट साबित हुई और बतौर एक्टर माधवन का करियर चल निकला। बॉलीवुड में अब तक 'रहना है तेरे दिल में', 'रंग दे बसंती', 'रामजी लंदन-वाले', '13बी', '3 इडियट्स', 'तनु वेड्स मनु', 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स', 'साला खडूस' जैसी कई फिल्मों में काम किया है और लगभग हर फिल्म में उनकी एक्टिंग की तारीफ हुई है।

HHHGKआगे की स्लाइड्स में देखिए माधवन की अनदेखी फोटोज...

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

एयरहोस्टेज पर आया दिल

माधवन के पिता रंगनाथन टाटा स्टील में मैनेजमेंट एग्जीक्यूटिव रह चुके हैं और मां सरोजा बैंक ऑफ इंडिया की मैनेजर। उनकी एक छोटी बहन भी है, जिसका नाम देविका है। देविका सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और यूके में सेटल्ड हैं।

JJFJ

लाखों दिलों की धड़कन माधवन का दिल एक एयरहोस्टेज के लिए धड़का और साल 1999 में एयरहोस्टेज रहीं सरिता बिरजे से लव मैरिज की। माधवन और सरिता का एक बेटा है, जिसका नाम वेदांत माधवन है।

[/nextpage]

यह भी पढ़ें...नहीं बहेंगे इस एक्ट्रेस के अरमां आंसुओं में, बेरोकटोक आ सकेंगी इंडिया

Newstrack

Newstrack

Next Story