×

VIDEO: कैसे किया संजय ने बर्थडे सेलिब्रेट, क्या दिया मान्यता ने गिफ्ट

Newstrack
Published on: 30 July 2016 11:47 AM IST
VIDEO: कैसे किया संजय ने बर्थडे सेलिब्रेट, क्या दिया मान्यता ने गिफ्ट
X

मंबई: एक्टर संजय दत्त ने 29 जुलाई को पत्नी मान्यता और फ्रेंड्स के साथ अपना 57 वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। उनके जन्मदिन पर सबने उन्हें बधाई दी। कई अच्छी शानदार फिल्में करने वाले संजय ने लाइफ में कई उतार-चढ़ाव देखे है।

sunjay-duitt

उनकी बर्थडे को खास उनकी पत्नी मान्यता ने बनाया। संजय ने अपने फैमिली और खास दोस्तों के साथ केक काटा। मान्यता ने बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज़ इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, लेकिन उसमें उनके खास दोस्त सलमान खान कहीं नज़र नहीं आ रहे हैं।

ऐसी खबरें थीं कि मान्यता ने सलमान को स्पेशल इनविटेशन भेजा था। अगर सलमान आते तो संजय और सलमान दोबारा अच्छे दोस्त बन सकते थे। जब से संजय जेल से बाहर आएं है तब से सलमान और संजय की दोस्ती में दरार पड़ गई है। जिसे मान्यता खत्म करना चाहती थीं लेकिन अफसोस ऐसा हो न सका।

any

संजय दत्त के पास फिलहाल कई प्रोजेक्ट हैं जिसपर जल्द ही काम शुरू होगा जिसमें खलनायक का रीमेक भी है। मान्यता ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा है,

sunjay--manyata

क्या रात है!!! खुशी और प्यार और बढ़ गया। इस बर्थडे पर मान्यता ने संजय को सफेद ऑडी क्यू-7 गिफ्ट की है। मान्यता दत्त संजय की तीसरी वाइफ है।

sanjay-dutt



Newstrack

Newstrack

Next Story