×

'बिग बॉस 11' के पूर्व प्रतिभागी ने सलमान खान के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

By
Published on: 9 Oct 2017 4:09 PM IST
बिग बॉस 11 के पूर्व प्रतिभागी ने सलमान खान के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
X

मुंबई: टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' से इस सप्ताह आउट हुए सदस्य जुबेर खान ने शो के मेजबान सलमान खान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। मुंबई पुलिस ने सोमवार को कहा कि हालांकि, उन्होंने शिकायत दर्ज करने से मना कर दिया और शिकायतकर्ता को लोनावला पुलिस थाने में जाने को कहा।

जुबेर ने अपनी शिकायत में सलमान पर धमकाने का आरोप लगाया है। उन्होंने शिकायत में कहा है कि सलमान ने बिग बॉस के शनिवार रात के एलिमिनेशन एपिसोड में उन्हें धमकाया।

यह भी पढ़ें: बिग बॉस और उसके प्रतिभागियों से जुड़ी कई बातों का सलमान ने किया खुलासा

जुबेर ने शिकायत में कहा कि सलमान ने उनसे कहा, "तेरे को कुत्ता बनाऊंगा। तू बाहर निकल, तेरे को छोड़ूंगा नहीं। तेरे को इंडस्ट्री में काम करने नहीं दूंगा। तेरे को मारूंगा।"

यह भी पढ़ें: बिग बॉस-11जल्द होगा शुरू, इस सीजन में पड़ोसियों ने किया सलमान को परेशान

बता दें कि सलमान ने शो के एलिमिनेशन एपिसोड में जुबेर को जमकर खरी-खोटी सुनाई थी। उन्हें बिग बॉस के घर में अन्य सदस्यों के साथ बदसलूकी करने पर उनकी आलोचना की थी, जिस पर जुबेर ने सलमान पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें पता है कि सलमान के किसके साथ संपर्क और संबंध हैं।

यह भी पढ़ें: कंटेस्टेंट्स के मूड को ऐसे प्रभावित करेगा BIG BOSS 11 का ये आलिशान घर

एंटोप हिल पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि रविवार को जुबेर ने सलमान के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

जुबेर ने साथ ही दावा किया है कि बिग बॉस पूरी तरह से स्क्रिप्टिड है और यह फेक शो है।"

यह भी पढ़ें: ‘बिग बॉस 11’ के पहले एपिसोड में सलमान करेंगे ‘जुड़वा 2’ के सितारों का स्वागत

जुबेर ने अपनी शिकायत में कहा कि उन्होंने बिग बॉस के घर से बाहर निकलने के लिए बहुत सारी गोलियां खा ली थी, जिसके बाद उनकी तबीयत खराब हो गई थी। इस वजह से उन्हें बिग बॉस के घर से सीधा अस्पताल ले जाया गया और रविवार के एपिसोड में वह बिग बॉस के घर से बेघर हो गए।

सलमान ने घोषणा की थी कि जुबेर को सबसे कम वोट मिले थे, इसलिए उन्हें शो से जाना पड़ा।

-आईएएनएस



Next Story