×

Sonali Phogat Death: सोनाली बिग बॉस 14 के बाद आईं थीं चर्चा में, आइए देखें इनके कुछ यादगार वीडियो

Sonali Phogat Death: भाजपा नेता और अभिनेत्री सोनाली फोगट का गोवा में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।टिक टॉक स्टार सोनाली बिग बॉस 14 में भी आईं थीं।

Shweta Srivastava
Published on: 23 Aug 2022 11:20 AM IST
Sonali Phogat Postmortem Report
X

Sonali Phogat Death (Image Credit-Social Media)

Sonali Phogat Death: भाजपा नेता और अभिनेत्री सोनाली फोगट का सोमवार रात गोवा में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वो 41 साल की थीं। सोनाली बिग बॉस में आने के बाद काफी लाइम लाइट में आईं थीं। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी रहतीं थीं। वहीँ सोनाली फोगट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया है, जो शायद उनकी मौत से कुछ समय पहले का था। साथ ही, उन्होंने उसी समय ट्विटर अकाउंट पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर भी बदल दी। यहाँ हम आज उनके कुछ ऐसे रील्स वीडियो आपके साथ शेयर करेंगे जिससे सोनाली फोगट ने पॉपुलैरिटी के नए आयामों को छुआ था।

वीडियो में सोनाली गुलाबी दुपट्टे से अपना चेहरा ढकती नजर आ रही हैं और मोहम्मद रफी के गाने 'रुख से जरा निकाब तो हटा दो मेरे हजूर...' पर एक्टिंग कर रही हैं। वो अपने कुछ स्टाफ सदस्यों के साथ गोवा गई हुईं थी। स्थानीय अधिकारियों ने अभी तक ज़्यादा कुछ नहीं बताया है। आपको बता दें सोनाली ने कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ आदमपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार के रूप में पिछला विधानसभा चुनाव लड़ा था।

कुलदीप बिश्नोई पिछले हफ्ते उनसे मिलने उनके आवास पर भी गए थे। राजनैतिक गतिविधियों के साथ साथ सोनाली एंटरटेनमेंट वर्ल्ड से भी काफी जुडी हुईं थीं। बिग बॉस में वो एक वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में आईं थीं और सभी के सामने उन्होंने अपना दर्द भी बयां किया था। सोनाली फोगट बिग बॉस 14 में अपने दिवंगत पति को याद करते हुए भावुक हो गईं थीं । हुआ यूं कि राहुल वैद्य ने उनसे उनके पति के असमय निधन का कारण पूछा। जिसे शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि उनके परिवार के अधिकांश पुरुष जल्दी मर चुके हैं, ये कहते कहते वो रोने लगीं। जिसे सुनकर राहुल भी भावुक हो गए।

उन्होंने तिरंगा यात्रा भी निकली थी जिसका वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया था।

सोनाली ने अपना एक वीडियो ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर से भी शेयर किया था जिसमे वो वेस्टर्न ऑउटफिट में काफी प्यारी नज़र आ रहीं हैं। साथ ही बैकग्राउंड में जगजीत सिंह की ग़ज़ल 'तेरे आने की जब खबर महके......' बज रहा है।

सोनाली का ये वीडियो काफी प्यारा है उन्होंने गाज़री रंग का पटियाला सूट पहना हुआ है और को काफी खुश नज़र आ रहीं हैं।

इस वीडियो में सोनाली फोगट का लुक किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं लग रहा है।

सोनाली यहाँ बेले डांस करती हुई वाकई काफी खूबसूरत लग रही हैं। उन्हें देखकर आप भी कहेंगे ,'माशाअल्ला।' फिलहाल सोनाली फोगट का इस तरह इतनी कम उम्र में जाना सभी को हैरान कर रहा है। उनकी एक बेटी भी है जिसके वीडियोस भी वो कई बार अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर करती रहतीं थीं।

Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story