×

ब्लैकमेलर न्यूड फोटो लीक करने की दे रहा था धमकी, एक्ट्रेस ने लगा दी लंका

अगर आपका ऑनलाइन उपलब्ध निजी डाटा ही हैक कर ले और धमकी दे कि वह आपकी न्यूड तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड कर देगा? अमेरिकन एक्ट्रेस बैला थ्रोन के साथ हाल ही में कुछ ऐसा ही हुआ।

Vidushi Mishra
Published on: 18 Jun 2019 11:37 AM IST
ब्लैकमेलर न्यूड फोटो लीक करने की दे रहा था धमकी, एक्ट्रेस ने लगा दी लंका
X

नई दिल्ली : अगर आपका ऑनलाइन उपलब्ध निजी डाटा ही हैक कर ले और धमकी दे कि वह आपकी न्यूड तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड कर देगा? अमेरिकन एक्ट्रेस बैला थ्रोन के साथ हाल ही में कुछ ऐसा ही हुआ। लेकिन बेला ने इस धमकी के बाद जो किया वह किसी भी शख्स के लिए आसान नहीं होगा। खास तौर से तब, जब आप एक चर्चित सेलेब्रिटी चेहरा हों।

यह भी देखें... न्यूजीलैंड क्राइस्टचर्च मस्जिद गोलीबारी: वीडियो साझा करने वाले को 21 महीने कैद की सजा

इससे पहले कि हैकर बैला की न्यूड तस्वीरें पब्लिक प्लेटफॉर्म पर शेयर करता, बैला ने खुद ही अपनी न्यूड तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर दीं। साथ ही उन्होंने उस हैकर के लिए एक मैसेज लिखा, "तुम मेरी जिंदगी को कंट्रोल नहीं कर सकते।"

अमेरिकन एक्ट्रेस बेला थ्रोन ने अपनी पोस्ट में लिखा, "कल जैसा कि आपको पता है कि 24 घंटे के लिए मेरी चीजें हैक कर ली गईं। मुझे मेरी न्यूड तस्वीरें भेज कर धमकाया भी गया। मुझे लगा कोई अब मेरी सारी चीजें जानता है।"

बैला ने कहा, "मुझे लगा कि किसी के पास मेरी चीजें हैं जो कि मैं शायद उसे दिखाना चाहूंगी जो मेरी जिंदगी में बहुत ज्यादा खास है। उसने मुझे बाकी सेलेब्स की भी न्यूड तस्वीरें भेजीं।"

बैला ने लिखा, "वो सिर्फ मुझ तक या किसी और तक ही सीमित नहीं रहेगा। वह इसी तरह आगे बढ़ता रहेगा। मैंने बहुत वक्त तक एक इंसान को खुद का फायदा उठाने दिया है, और अब मैं इस सब से तंग आ चुकी हूं।"

बैला ने कहा, "अब मैं इन्हें पोस्ट कर रही हूं क्योंकि ये मेरा फैसला है और अब तुम मुझसे और कुछ नहीं ले पाओगे। अब मैं चैन की नींद सो पाऊंगी ये सोच कर कि अब मुझमें मेरी शक्तियां वापस आ गई हैं।"

यह भी देखें... लखनऊ: अब आगरा एक्सपे्रस वें में लीजिए और मजा

अमेरिकन एक्ट्रेस बैला थ्रोन के साथ हाल ही में कुछ ऐसा हुआ। लेकिन बेला ने इस धमकी के बाद जो किया वह किसी भी शख्स के लिए आसान नहीं होगा। खास तौर से तब, जब आप एक चर्चित सेलेब्रिटी चेहरा हों।

इससे पहले कि हैकर बैला की न्यूड तस्वीरें पब्लिक प्लेटफॉर्म पर शेयर करता, बैला ने खुद ही अपनी न्यूड तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर दीं। साथ ही उन्होंने उस हैकर के लिए एक मैसेज लिखा, "तुम मेरी जिंदगी को कंट्रोल नहीं कर सकते।"

अमेरिकन एक्ट्रेस बेला थ्रोन ने अपनी पोस्ट में लिखा, "कल जैसा कि आपको पता है कि 24 घंटे के लिए मेरी चीजें हैक कर ली गईं। मुझे मेरी न्यूड तस्वीरें भेज कर धमकाया भी गया। मुझे लगा कोई अब मेरी सारी चीजें जानता है।"

बैला ने कहा, "मुझे लगा कि किसी के पास मेरी चीजें हैं जो कि मैं शायद उसे दिखाना चाहूंगी जो मेरी जिंदगी में बहुत ज्यादा खास है। उसने मुझे बाकी सेलेब्स की भी न्यूड तस्वीरें भेजीं।"

बैला ने लिखा, "वो सिर्फ मुझ तक या किसी और तक ही सीमित नहीं रहेगा। वह इसी तरह आगे बढ़ता रहेगा। मैंने बहुत वक्त तक एक इंसान को खुद का फायदा उठाने दिया है, और अब मैं इस सब से तंग आ चुकी हूं।"

यह भी देखें... सोनिया गांधी के आवास पर कांग्रेस नेताओं की बैठक आज

बैला ने कहा, "अब मैं इन्हें पोस्ट कर रही हूं क्योंकि ये मेरा फैसला है और अब तुम मुझसे और कुछ नहीं ले पाओगे। अब मैं चैन की नींद सो पाऊंगी ये सोच कर कि अब मुझमें मेरी शक्तियां वापस आ गई हैं।"



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story