×

Kanguva OTT Release: थिएटरों में बवाल मचा रही कंगुवा जानिए कब और किस OTT प्लेटफार्म पर होगी रिलीज

Kanguva OTT Release Date: चलिए हम आपको बताते हैं कि Kanguva मूवी को दर्शक कब और किस प्लेटफार्म पर घर बैठे एंजॉय कर सकेंगे।

Shivani Tiwari
Published on: 15 Nov 2024 11:37 AM IST
Kanguva OTT Release Date
X

Kanguva OTT Release Date

Kanguva OTT Release Date: साउथ सुपरस्टार सूर्या और बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल की फिल्म "कंगुवा" 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, बॉबी देओल और सूर्या की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया है, फिल्म क्रिटिक्स के साथ ही दर्शकों से फिल्म को बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है। कंगुवा फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन भी बेहद धमाकेदार रहा, वहीं अब बहुत से दर्शक यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि थिएटरों में धमाल मचाने के बाद Kanguva कब OTT प्लेटफार्म पर दस्तक देगी, तो चलिए हम आपको बताते हैं कि Kanguva मूवी को दर्शक कब और किस प्लेटफार्म पर घर बैठे एंजॉय कर सकेंगे।

OTT पर कब आएगी कंगुवा (Kanguva OTT Release Date)

Kanguva मूवी में बॉबी देओल और सूर्या की फाइट देख सिनेमाघरों में दर्शक खूब तालियां और सीटियां बजा रहें हैं, जी हां! सोशल मीडिया पर थिएटरों के अंदर के कई वीडियो वायरल हो रहें हैं, जिसमें दर्शकों का रिएक्शन और रिस्पॉन्स देखते बन रहा है। वहीं अब यदु आपको बताएं कि Kanguva Movie कब और किस ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होगी, तो Kanguva मूवी के राइट्स अमेजन प्राइम वीडियो द्वारा खरीदे गए हैं।


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Kanguva मूवी का डिजिटल राइट्स प्राइम वीडियो द्वारा 100 करोड़ रुपए में खरीदा गया है, जी हां! यानी कि ये फिल्म 100 करोड़ रुपए पहले ही कमा चुकी है और अब सिनेमाघरों में भी गर्दा उड़ा रही है। वहीं अब सवाल ये उठता है कि ओटीटी पर ये फिल्म रिलीज कब होगी, तो हम आपको बता दें कि ये फिल्म अभी रिलीज ही हुई है, रिलीज के 8 हफ्ते बाद ही इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा। यानी कि दर्शक इस फिल्म को घर बैठे अगले साल जनवरी महीने के लास्ट या फिर फरवरी महीने की शुरुआत में एंजॉय कर सकेंगे।


कंगुवा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Kanguva First Day Box Office Collections)

बॉबी देओल और सूर्या की फिल्म कंगुवा के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने पहले दिन लगभग 28 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। बता दें कि इस फिल्म में बॉबी देओल और सूर्या के अलावा दिशा पाटनी लीड रोल में हैं, ये फिल्म तमिल के साथ ही हिंदी, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज हुई है। सिरुथाई शिवा द्वारा फिल्म का निर्देशन किया गया है।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story