×

Border 2 Movie: वरुण धवन ने शुरू की बॉर्डर 2 की शूटिंग, सेट से वायरल हुईं तस्वीरें

Border 2 Movie: वरुण धवन ने भी बॉर्डर 2 की शूटिंग शुरू कर दी है, सेट से उनकी तस्वीरें वायरल हो रहीं हैं आइए आपको भी दिखाते हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 16 Jan 2025 12:02 PM IST
Border 2 Movie
X

Border 2 Movie

Border 2 Movie: साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म 'बॉर्डर' ने सिनेमाघरों में खूब गर्दा उड़ाया था, इस फिल्म को धमाकेदार प्रतिक्रिया मिली थी, साथ ही कमाई के मामले में भी फिल्म ने कई नया रिकॉर्ड बना लिया था। वहीं अब 27 साल बाद बॉर्डर मूवी का सीक्वल बनने जा रहा है, जी हां! बॉर्डर 2 का ऑफिशियल ऐलान कुछ दिनों पहले ही किया गया था और अब शूटिंग भी शुरू हो चुकी है, वहीं अभिनेता वरुण धवन ने भी बॉर्डर 2 की शूटिंग शुरू कर दी है, सेट से उनकी तस्वीरें वायरल हो रहीं हैं आइए आपको भी दिखाते हैं।

बॉर्डर 2 से वरुण धवन का फर्स्ट लुक (Varun Dhawan First Look From Border 2)

बॉर्डर 2 में पूरी नई स्टार कास्ट नजर आएगी, जी हां! सनी देओल तो रहेंगे, लेकिन उनके अलावा बाकी की स्टार कास्ट बदल गई है। बता दें कि बॉर्डर 2 में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और आहान शेट्टी मुख्य किरदारों में होंगे। वहीं अब वरुण धवन ने जानकारी दी है कि उन्होंने बॉर्डर 2 की शूटिंग शुरू कर दी है, सेट से उनकी तस्वीरें भी सामने आई है।


वरुण धवन की बॉर्डर 2 का क्लैपबोर्ड पकड़े हुए सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वे अपनी फिल्म की टीम के साथ नजर आ रहें हैं। वरुण धवन की इस तस्वीर को तरण आदर्श ने शेयर किया है, उन्होंने ही बताया कि वरुण धवन ने बॉर्डर 2 की शूटिंग शुरू कर दी है। बता दें कि वरुण धवन को बॉर्डर 2 में देखने के लिए उनके फैंस बेहद उत्साहित हैं।

कब रिलीज होगी बॉर्डर 2 (Border 2 Release Date)

सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 की बात करें तो मेकर्स हिंट दे चुके हैं कि बॉर्डर 2 बॉर्डर से भी ज्यादा धमाकेदार होने वाली है, इस वजह से दर्शक फिल्म को लेकर और अधिक उत्साहित हैं, जी हां! मेकर्स के अनुसार बॉर्डर 2 इंडिया की सबसे बड़ी वॉर फिल्म होने वाली है। बताते चलें कि बॉर्डर 2 की कहानी फिल्ममेकर जेपी दत्ता की बेटी निधि दत्ता ने लिखा है, वहीं अनुराग सिंह फिल्म को डायरेक्ट कर रहें हैं। फिल्म 23 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होगी।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story