×

Dilip Kumar Passes Away: दिलीप कुमार के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में छाई शोक की लहर, भावुक हुए सितारे

Dilip Kumar Passes Away: हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के निधन की खबर से बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है ।

Network
Newstrack NetworkPublished By Monika
Published on: 7 July 2021 4:01 AM GMT (Updated on: 7 July 2021 9:44 AM GMT)
dilip kumar passes away
X
दिलीप कुमार (फोटो : सोशल मीडिया )

Dilip Kumar Passes Away: हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) का आज 98 साल की उम्र में निधन हो गया। लंबे समय से अभिनेता को सांस लेने में दिक्कत आ रही थी। जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो (dilip kumar wife) लगातार उनके चाहने वालों को हेल्थ अपडेट दे रही थीं। फैंस भी उनके जल्द ठीक होने की प्राथना कर रहे थे। लेकिन आज सुबह करीब 7 बजे दिलीप कुमार ने मुंबई के खार हिंदुजा अस्पताल में अंतिम सांस ली। इस खबर को सुनने के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री (bollywood industry) में शोक की लहर दौड़ गई है । कई सितारे पोस्ट के जरिए दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

एक्टर अक्षय कुमार नें दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा- दुनिया के लिए कई अन्य हीरो हो सकते हैं। हम अभिनेताओं के लिए, वह हीरो थे। दिलीप कुमार सर ने भारतीय सिनेमा के एक पूरे युग को अपने साथ ले गए है। मेरी भावनाएं और प्रार्थनाएं उसके परिवार के साथ हैं। ॐ शांति

मनोज जोशी नें भी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया है, उन्होंने लिखा- भारतीय सिनेमा के महानतम अभिनेता और महानायकों में से एक दिलीप कुमार साहब के निधन से दुखी हूं। मेरी भावनाएं और प्रार्थनाएं उसके परिवार के साथ हैं। ॐ शांति

हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल ने लिखा- दिलीप कुमार जी हम आपको मिस करेंगे। उनकी आत्मा को शांति मिले

अजय देवगन ने लिखा- दिग्गज के साथ कई पल साझा किए...कुछ बेहद निजी, कुछ मंच पर। फिर भी, कुछ भी वास्तव में मुझे उनके निधन के लिए तैयार नहीं किया। एक संस्था, एक कालातीत अभिनेता। सायराजी के प्रति गहरी संवेदना

साउथ एक्टर चिरंजीवी कोनिदेला ने भी किया ट्वीट-

लता मंगेशकर ने भी किया ये पोस्ट-


Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story