Govinda Shot By Gun: सुबह 5 बजे रिवॉल्वर की सफाई! गोविंदा को गोली लगना सिर्फ एक हादसा या फिर कुछ और ?

Govinda Shot Himself: गोविंदा को गोली लगने वाली बात किसी से हजम नहीं हो रही है, तमाम सवाल उठने लगें हैं, जिससे लोगों को डाउट होने लगा है कि ये सिर्फ हादसा था, या फिर गोविंदा के घर वाले लोगों से कुछ छिपा रहें हैं

Shivani Tiwari
Published on: 1 Oct 2024 6:12 AM GMT
Govinda Health Update
X

Govinda Wife Sunita Ahuja Giving Health Update

Govinda Shot By Gun: बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा (Govinda News) को लेकर आज एक बड़ी खबर सामने आई, जिसने सुन फैंस और यूजर्स हैरान रह रह गए। दरअसल गोविंदा को गोली लग गई है, ये घटना आज सुबह ही हुई है, गोविंदा को गोली किसी और ने नहीं मारी, बल्कि उनके अपने हाथों से ही उन्हें गोली लगी (Govinda accidentally shoots himself) है। गोली लगने के बाद गोविंदा को फौरन हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया, गोली निकाल ली गई है और अब वे रिकवर हो रहें हैं। लेकिन गोविंदा को गोली लगने वाली बात किसी से हजम नहीं हो रही है, जी हां! तमाम सवाल उठने लगें हैं, जिससे अब लोगों को डाउट होने लगा है कि ये सिर्फ हादसा था, या फिर गोविंदा के घर वाले लोगों से कुछ छिपा रहें हैं, आइए बताते हैं।

गोविंदा के घरवाले छिपा रहें कुछ (Govinda Shot By Gun)

बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा को गोली लगने से उनका पूरा परिवार सुर्खियों में आ चुका है, यह खबर सामने आते ही फैंस उनके जल्द रिकवरी की प्रार्थना कर रहें हैं, लेकिन साथ ही कई सवाल भी उठा है। जी हां! गोविंदा के मैनेजर ने बताया कि अभिनेता को गोली कैसे लगी। मैनेजर के अनुसार गोविंदा कोलकाता के लिए आज सुबह रवाना होने वाले थे, करीब सुबह 4:45 पर गोविंदा कोलकाता के लिए रवाना होने से पहले अपनी रिवॉल्वर साफ लगें और साफ कर जब वे उसे कपबोर्ड में रखने लगे तो उनके हाथ से रिवॉल्वर गिर गई और गोली चल गई, जिससे उनके पैर में गोली लगी। गोविंदा को आनन फानन में इलाज के लिए पास के क्रिटिकेयर अस्पताल ले जाया गया, वहां उनकी गोली निकाली गई और अब वे पूरी तरह से ठीक हैं, वहीं पुलिस अब आगे के मामले की छानबीन में जुट गई है।


इस पूरी घटना की चर्चा सोशल मीडिया पर भी खूब हो रही है, लोग तरह-तरह की बातें कर रहें हैं, सबके मन में कई तरह के सवाल चल रहें हैं, बहुत से लोगों का कहना है कि कुछ तो गड़बड़ है जो ये लोग बता नहीं रहें हैं। इतना ही नहीं, गोविंदा का मजाक भी उड़ाया जा रहा है, जी हां! उन्हीं के गाने "अंखियों से गोली मारे" को लेकर यूजर्स गोविंदा का मीम भी बना रहें हैं।

यहां देखें यूजर्स के कमेंट्स (Govinda Latest News)

इस मामले पर अपनी बात रखते हुए एक यूजर ने कमेंट किया, "पर सुबह 5 बजे क्यों गन साफ कर रहे थे, कुछ समझ नहीं आया।" दूसरे ने लिखा, "मतलब 5 बजे कौन रिवॉल्वर कौन साफ करता है।" तीसरे ने लिखा, "बीवी स्ट्रिक्ट है गोविंदा की, उसी ने मारा होगा।" चौथे ने लिखा, "तो राजा बाबू चाहते हैं कि हम इस कहानी पर भरोसा करें। " पांचवे ने लिखा, "कुछ तो झोल है दया।" एक अन्य ने लिखा, "4:45 पर रिवॉल्वर साफ करना, सिर्फ कपबोर्ड में रखने के लिए, कुछ तो छिपा रहें हैं ये लोग।" इसी तरह से बहुत से यूजर्स गोविंदा के मैनेजर द्वारा बताई गई कहानी पर सवाल खड़े कर रहें हैं, लेकिन सच क्या है ये तो गोविंदा और उनके परिवार वाले ही जानते हैं।

Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story