×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

शोक में डूबा बॉलीवुड: अभिनेता जावेद खान का निधन, फिल्म लगान और चक दे ​​इंडिया जैसे फिल्मों में दी थी दमदार परफॉरमेंस

Actor Javed Khan Amrohi Died: फिल्म और थिएटर अभिनेता जावेद खान अमरोही का मंगलवार को मुंबई के एक अस्पताल में फेफड़े खराब होने के कारण निधन हो गया। अमरोही 70 साल थे।

Shweta Srivastava
Published on: 14 Feb 2023 8:12 PM IST
Actor Javed Khan Amrohi Died
X

Actor Javed Khan Amrohi Died (Image Credit-Social Media)

Actor Javed Khan Amrohi Died: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जावेद खान अमरोही का आज निधन हो गया है जिसने फिल्म इंडस्ट्री को चौका के रख दिया। फिल्म लगान, अंदाज अपना अपना, चक दे ​​इंडिया, कुली नंबर 1, हम हैं राही प्यार के, लाडला, इश्क जैसी कई फिल्मों में अपनी दमदार परफॉरमेंस से सभी का दिल जीत लेने वाले एक्टर जावेद खान अमरोही का जाना फिल्म इंडस्ट्री के लिए किसी सदमे से कम नहीं है। उन्हें टीवी शो मिर्जा गालिब और नुक्कड़ में भी देखा गया था।

दिग्गज अभिनेता जावेद खान अमरोही का निधन

फिल्म और थिएटर अभिनेता जावेद खान अमरोही का मंगलवार को मुंबई के एक अस्पताल में फेफड़े खराब होने के कारण निधन हो गया। अमरोही 70 साल थे। एक्टर सांस की बीमारी से पीड़ित थे और पिछले एक साल से बिस्तर पर थे। उनका इलाज सूर्या नर्सिंग होम में चल रहा था, ”फिल्म निर्माता रमेश तलवार ने मीडिया को ये दुःखद समाचार बताया। उन्होंने कहा, “दोपहर करीब एक बजे अस्पताल में उनका निधन हो गया, क्योंकि उनके दोनों फेफड़े फेल हो गए थे।”

फिल्म लगान में जावेद खान अमरोही के सह-कलाकार रहे खिलेंद्र मिश्रा ने फेसबुक उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, “जावेद खान साहब के प्रति हार्दिक संवेदना। महान अभिनेता, वरिष्ठ कलाकार और इंडियन पीपल्स थिएटर एसोसिएशन के एक महत्वपूर्ण सदस्य। मिश्रा ने आगे कहा कि अमरोही का अंतिम संस्कार शाम साढ़े सात बजे ओशिवारा कब्रिस्तान में किया गया।

जावेद खान अमरोही लगान, अंदाज अपना अपना, चक दे ​​इंडिया, हम हैं राही प्यार के, लाडला, इश्क जैसी कई फिल्मों में नजर आए। उन्हें टीवी शो मिर्जा गालिब और नुक्कड़ में भी देखा गया था। अमरोही के परिवार में एक बेटा और एक बेटी है।



\
Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story