×

एक और CELEB जोड़ी में दरार, राज कुंद्रा-शिल्पा शेट्टी हो सकते हैं अलग

By
Published on: 13 Jun 2016 9:39 PM IST
एक और CELEB जोड़ी में दरार, राज कुंद्रा-शिल्पा शेट्टी हो सकते हैं अलग
X

[nextpage title="next" ]

shilpa

नई दिल्ली: बॉलीवुड से इस साल कई जोड़ों के जुदा होने की खबरें सामने आई हैं। इनमें ऐसे जोड़े भी शामिल हैं, जिनके रिश्ते टूटने की किसी ने कल्पना तक नहीं की होगी। अब इस लिस्ट में पिछले कुछ समय शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा का नाम जुड़ने की चर्चा हो रही है, जिनका एक बेटा भी है।

शिल्पा और राज के बीच क्या नहीं ठीक ?

-बीते दिनों कई मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया कि राज अपना जुहू स्थित घर छोड़कर बांद्रा स्थित ऑफिस में रहने लगे हैं।

-ऐसे में सवाल उठना तो लाजिमी था।

-हालांकि इस पूरे मामले पर राज ने हाल में चुप्पी तोड़ी।

-राज ने ट्वीट कर लिखा था, 'I better spend more time at home... whoops 1.30 am returning home from office'।

raj-kundra-shilpa

शिल्पा ये कहकर बच निकलीं

-वहीं अब शिल्पा ने राज से तलाक की अटकलों पर सफाई दी है।

-उन्होंने इस तरह की अटकलों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि वो शादी जैसी संस्था में यकीन करती हैं और अपने पति से प्यार करती हैं।

-हालांकि पूरा मामला स्पष्ट करने से इंकार करते हुए शिल्पा ने यह कह दिया कि जब तक कोई चीज उनको प्रभावित नहीं करती, तब तक वो उस पर कोई बयानबाजी नहीं करेंगी।

आगे की स्लाइड में देखिए, इन सेलेब्स के रिश्तों में भी आई खटास...

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

अनुराग कश्यप और कल्कि कोचलिन अनुराग कश्यप और कल्कि कोचलिन

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

फरहान अख्तर और अधुना फरहान अख्तर और अधुना

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

ऋतिक रोशन और सुजेन ऋतिक रोशन और सुजेन

[/nextpage]



Next Story