×

जन्मदिन विशेष: शोले में ये 7 मिनट का डायलॉग बोल फेमस हो गए थे विजू खोटे

हिंदी फिल्मों से लेकर टीवी की दुनिया तक एक्टर विजू खोटे ने अपना अलग मुकाम हासिल किया। फिल्म शोले से विजू खोटे को असली पहचान मिली थी।

Monika
Published on: 17 Dec 2020 5:58 AM GMT
जन्मदिन विशेष: शोले में ये 7 मिनट का डायलॉग बोल फेमस हो गए थे विजू खोटे
X
सोले में मात्र 7 मिनट का डायलॉग बोल विजू खोटे हो गए थे फेमस

हिंदी फिल्मों से लेकर टीवी की दुनिया तक एक्टर विजू खोटे ने अपना अलग मुकाम हासिल किया। फिल्म शोले से विजू खोटे को असली पहचान मिली थी। इस फिल्म से उनका डायलॉग डकैत कालिया के रूप में ‘सरदार मैंने आपका नमक खाया है’ बहुत फेमस हुआ था। जिसके लोग आज भी सुनना पसंद करते हैं। साथ ही फिल्म ‘अंदाज़ अपना अपना’ में रॉबर्ट ने ‘गलती से मिस्टेक हो गया’ डायलॉग ने तो सभी को खूब हंसाया। उन्हें इस जन्मदिन पर आइए उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प किसे जानते हैं।

पिछले साल हुआ निधन

विजू खोटे का जन्म 17 दिसंबर 1941, को मुंबई में हुआ था। हिंदी फिल्मों के साथ साथ विजू खोटे ने वर्षों तक मराठी थिएटर में भी काम किया। छोटे पर्दे का सीरियल ज़बान संभलके उनके रोल को सबसे ज्यादा याद किया गया। एक्टर विजू खोटे के साथ उनकी बड़ी बहन शुभा खोटे भी एक कानी मानी अभिनेत्री हैं। विजू खोटे का 30 सितंबर 2019 को 77 वर्ष की आयु में कई अंग विफलता होने के कारण उनका निधन हो गया था।

ये भी पढ़ें: बीच सड़क गिरी ये एक्ट्रेस: पहन रखा था सफेद लहंगा, 3 बार हुई धड़ाम

विजू खोटे की फेमस फ़िल्में

एक्टर की कुछ बेहतरीन फ़िल्में और टीवी शो जिसके लोग आज भी देखना पसंद करते हैं । फिल्म अंदाज़ अपना अपना (1994), शोले (1975), क़यामत से क़यामत तक (1988), गोलमाल 3 (2010), अजब प्रेम की गजब कहानी (2009), नगीना (1986), पेइंग गेस्ट (2009 ), जाने क्यूं दे यारों (2018), खुशबू, हल्ला बोल, आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया, ज़बां संभलके (टीवी शो ), घर जमाई(टीवी शो ), फैमिली नंबर1 (टीवी शो )

ये भी पढ़ें: एकता कपूर अपने इस दोस्त के साथ करने जा रहीं शादी, फोटो हो रही वायरल

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story