×

ऑड्री हेपबर्न पर लट्टू हैं इलियाना डिक्रूज, जल्द दिखाएंगी विंटेज लुक

shalini
Published on: 13 Jun 2016 2:22 PM IST
ऑड्री हेपबर्न पर लट्टू हैं इलियाना डिक्रूज, जल्द दिखाएंगी विंटेज लुक
X

मुंबई: फिल्म बर्फी में अपनी मासूम अदाओं से लोगों के दिलों को धड़काने वाली एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज का कहना है कि वह ब्रिटेन की मशहूर लेट एक्ट्रेस ऑड्री हेपबर्न की बहुत बड़ी दीवानी हैं। उनका कहना है कि वे काफी खूबसूरत एक्ट्रेस थी। बता दें कि इलियाना डिक्रूज जल्द ही फिल्म रुस्तम में विंटेज लुक में नजर आएंगी। उनसे पूछा गया कि वह बीते जमाने की किस एक्ट्रेस का कैरेक्टर निभाना चाहेंगी? इस पर उन्होंने बताया, “मेरे ख्याल से ऑड्री हेपबर्न या ग्रेस केली जैसा कैरेक्टर निभाना मजेदार होगा। मैं सच में ऑड्री हेपबर्न पर लट्ट हूं। मेरे ख्याल से वह बहुत खूबसूरत थीं।”

जल्द दिखेगा इलियाना का विंटेज लुक

-इलियाना दूसरी बार विंटेज लुक में नजर आएंगी।

-वह इससे पहले ‘बर्फी’ (2012) फिल्म में भी विंटेज लुक में नजर आ चुकी हैं।

-ऐसे कैरेक्टर्स के लिए उनकी दीवानगी के बारे में जब पूछा गया तो जवाब में उन्होंने कहा, “मुझे नहीं मालूम।

ileana d'cruz फिल्म बर्फी में इलियाना डिक्रूज का विंटेज लुक

-मैंने जब ‘रुस्तम’ की कहानी सुनी, तो मुझे फिल्म के बारे में कुछ नहीं मालूम था।

-मुझे फिल्म की शैली या यह किस बारे में है, इसकी जानकारी नहीं थी।

-मैं बस कहानी सुनने गई और यह 1950 के दशक के बैकग्राउंड वाली निकली।



shalini

shalini

Next Story