करीना ने शेयर की छोटे नवाब की तस्वीर, बताया कैसा दिखता है...

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर के छोटे नवाब को देखने के लिए सभी बेहद उत्साहित हैं। उनके बहुत से फैंस ने सोशल मीडिया...

Roshni Khan
Publish By Roshni Khan
Published on: 16 April 2021 1:59 PM IST
करीना ने शेयर की छोटे नवाब की तस्वीर, कैप्शन में लिखा ये
X

Kareena Kapoor Khan (PC: social media)

लखनऊ: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर के छोटे नवाब को देखने के लिए सभी बेहद उत्साहित हैं। उनके बहुत से फैंस ने सोशल मीडिया पर उनसे बेटे की तस्वीर पोस्ट करने की गुजारिश भी की हैं। अब फैंस के लिए करीना ने अपने छोटे बेटे की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें तैमूर और सैफ अली खान भी नजर आ रहे हैं।

नन्हे मेहमान के साथ खेलते दिखे सैफ-तैमूर

फोटो में करीना-सैफ का बेटा लेटा हुआ है और तैमूर के साथ पापा सैफ उसे प्यार से देख रहे हैं। दोनों नन्हे मेहमान के साथ खेलने में बिजी हैं। हालांकि करीना ने बेटे की शक्ल नहीं दिखाई है। फोटो के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- 'ऐसा दिखता है मेरा वीकेंड... आपका कैसा है...?'



नाना रणधीर कपूर की फोटो की थी चर्चा

कुछ समय पहले करीना के पिता रणधीर कपूर के अकाउंट से एक बच्चे की तस्वीर वायरल हुई थी। उन्होंने दो तस्वीरों का एक कोलाज पोस्ट करके डिलीट कर दिया था। ऐसी चर्चा थी के ये करीना और सैफ के छोटे बेटे की फोटो है।

दादी शर्मिला ने अभी तक नहीं देखी पोते की शक्ल

करीना-सैफ के छोटे बेटे को देखने के लिए कुछ दिनों पहले सोहा अली खान, मलाइका अरोड़ा, सारा अली खान, करण जौहर, अर्जुन कपूर और अमृता अरोड़ा पहुंचे थे। आपको बता दें, करीना की सास और दिग्गज एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर ने अपने पोते को नहीं देखा है। इस बात की जानकारी करीना ने खुद दी है। दरअसल शर्मिला टैगोर इस वक़्त दिल्ली में रह रही हैं और कोरोना की वजह से वो अभी तक मुंबई नहीं आई हैं।

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story