×

तो इस कारण से मशहूर मॉडल केटी प्राइस को कराना पड़ा था गर्भपात

By
Published on: 6 Sept 2017 2:21 PM IST
तो इस कारण से मशहूर मॉडल केटी प्राइस को कराना पड़ा था गर्भपात
X

लंदन। शादी के बाद हर दंपति की एक बहुत बड़ी खुशी होती है माता-पिता बनने की लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि न चाहते हुए भी मां के सामने कुछ ऐसी मजबूरियां आती हैं जिसके वजह से अपने होने वाले बच्चे का गर्भपात करवाना पड़ता है। यह स्थिति किसी के साथ भी हो सकती है। चाहे वह मॉडल हो, समाजसेवी हो, नेत्री हो या कोई अन्य ही क्यों न हो।

यह भी पढ़ें :कंगना रनौत कर रही हैं ‘रांची डायरीज’ की इस एक्ट्रेस की तारीफ, जानिए वजह?

ऐसा ही कुछ मशहूर मॉडल और टेलीविजन ऐक्टे्रस केटी प्राइस के साथ हुआ। अभी जल्द ही उन्होंने इस बात का खुलासा किया है कि वह अपने पूर्व पति कीरन हेलर द्वारा धोखा दिए जाने से केवल चार दिन पहले ही गर्भपात की पीड़ा सह चुकी हैं।

यह भी पढ़ें :REALLY: हॉलीवुड फिल्मों से यह काम सीखा है एक्टर धनुष ने, खुद खोला यह राज

पति कीरन का प्राइस व उनके बच्चों की देखभाल करने वाली महिला के साथ संबंध था।

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्राइस ने एक टीवी शो पर अपने गर्भपात को लेकर यह खुलासा किया। उन्होंने कहा कि मुझे जब इस बारे में पता चला तो उससे चार दिन पहले ही मैं गर्भपात की पीड़ा से गुजरी थी।



Next Story