×

नरगिस फाखरी ने कहा- मुझे नहीं पसंद आदमी, कुत्तों पर है ऐतबार

Newstrack
Published on: 2 July 2016 12:44 PM IST
नरगिस फाखरी ने कहा- मुझे नहीं पसंद आदमी, कुत्तों पर है ऐतबार
X

[nextpage title="next" ]

NARGISH-UDAY-CHOPRA

मुंबई: एक्ट्रेस नरगिस फाखरी को सुर्खियों में कैसे रहना है या यूं कहे अब हो भी बॉलीवुड के ट्रेंड से रुबरू हो गई है। लोगों की नजरों में बने रहना है वो अच्छी तरह जानती है। हाल ही में वो एक्टर-प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा के साथ संबंधों की अफवाह को लेकर हमेशा से सुर्खियों में रहीं थी। अपने जख्म को दबाती नरगिस फाखरी ने कहा कि उन्हें अपने जीवन में किसी व्यक्ति को पाने की लालसा नहीं है। खबर थी कि उदय के साथ सगाई टूटने के बाद वह अपने घर वापस चली गई थी।

आगे की स्लाइड में देखिए नरगिस के हॉट बेबाक अंदाज

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

एक बार फिर नरगिस अपने ट्वीट को लेकर सुर्खियों में है। नरगिस ने माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा है , 'जब कुत्ता अपने मालिक को देखता है तो हमारी तरह ही उसका दिमाग भी दौड़ता है कि वह प्यार में है।'

आगे की स्लाइड में देखिए नरगिस के हॉट बेबाक अंदाज

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

nargish-fakhari-1

नरगिस ने ट्विटर पर लिखा, 'मुझे आदमी नहीं, कुत्ता चाहिए।' उससे हर कोई हैरान है। किसी भी आम लड़की के लिए प्यार मायने रखता है और वो अपने प्यार का इंतजार करती है। लेकिन नरगिस को कुत्ता से प्यार करना है।

आगे की स्लाइड में देखिए नरगिस के हॉट बेबाक अंदाज

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

NARGISH--UDAY-CHOPRAA1

आपको बता दें कि नगरिस इन दिनों एक्टर रितेश देशमुख के साथ फिल्म 'बैंजो' की शूटिंग को लेकर बिजी हैं। बहुत जल्दी ही इसकी शूटिंग पूरी होने वाली है।

आगे की स्लाइड में देखिए नरगिस के हॉट बेबाक अंदाज

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

nargis-fakhari

गौरतलब है कि उदय चोपड़ा और नरगिस के ब्रेकअप की खबरें भी कुछ दिनों पहले सुर्खियों में थी। लेकिन उदय चोपड़ा ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा था कि, नरगिस अब भी उनकी अच्छी दोस्त हैं।

[/nextpage]



Newstrack

Newstrack

Next Story