×

WOW: बॉलीवुड आइकन के रूप में प्रियंका की पहचान, टीआईएफएफ करेगा सम्मानित

suman
Published on: 22 July 2017 10:47 AM IST
WOW: बॉलीवुड आइकन के रूप में प्रियंका की पहचान, टीआईएफएफ करेगा सम्मानित
X

लॉस एंजेलिस : प्रियंका चोपड़ा 6 सितंबर को आयोजित होने वाले टोरंटो इंटरनेशन फिल्म फेस्टिवल (टीआईएफएफ) में सम्मानित होंगी। वेबसाइट ‘हॉलीवुड रिपोर्टर डॉट कॉम’ के अनुसार, बेल लाइटबॉक्स में होने वाले 42 वें फिल्मोत्सव में प्रियंका, कैमरून बेली के साथ चर्चा में शामिल होंगी। वह बॉलीवुड आइकन के रूप में अपने करियर के बारे में बात कर सकती हैं।

आगे...

बॉलीवुड में 2009 से लेकर साल 2014 तक राज कर चुकीं प्रियंका ‘क्वांटिकों’ और फिल्म ‘बेवॉच’ से हॉलीवुड में कदम रखा। प्रियंका पिछले साल टीआईएफएफ प्रतियोगिता के लिए शॉर्ट फिल्मों के एक निर्णायक मंडल में ‘सेल्मा’ के निर्देशक आवा डुवर्ने और साथी एक्टर जेम्स फ्रैंको और बेन रिचर्डसन के साथ शामिल हुईं थीं।टोरंटो प्रियंका की सक्रियता के लिए भी उन्हें सम्मानित करेगा। टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल 7 सितंबर से 17 सितंबर तक चलेगा।



suman

suman

Next Story