×

Raveena Tandon Father Passed Away: रवीना टंडन के पिता का निधन, एक्ट्रेस ने लिखा इमोशनल पोस्ट

Raveena Tandon Father Passed Away: अभिनेत्री रवीना टंडन के पिता और जाने माने फिल्म डायरेक्टर रवि टंडन का शुक्रवार को निधन हो गया है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shreya
Published on: 11 Feb 2022 2:31 PM IST
Raveena Tandon Father Passed Away: रवीना टंडन के पिता का निधन, एक्ट्रेस ने लिखा इमोशनल पोस्ट
X

रवीना टंडन पिता रवि टंडन के साथ (फोटो साभार- इंस्टाग्राम)  

Raveena Tandon Father Passed Away: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रवीना टंडन (Raveena Tandon) के पिता और जाने माने फिल्म डायरेक्टर रवि टंडन (Ravi Tandon) का निधन हो गया है। इस खबर की जानकारी खुद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। शुक्रवार दोपहर करीब मुंबई स्थित घर पर रवीना के पिता ने आखिरी सांस ली। रवि टंडन 87 साल के थे। पिता के निधन की जानकारी शेयर करते हुए रवीना ने लिखा कि आप हमेशा मेरे साथ रहेंगे पापा।

एक्ट्रेस ने पिता के नाम लिखा इमोशनल पोस्ट

रवीना टंडन ने इंस्टाग्राम (Raveena Tandon Instagram) पर अपने पिता के साथ कुछ तस्वीरें शेयर कर उन्हें याद किया है और कहा कि वह उनका साथ कभी नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने लिखा आप हमेशा मेरे साथ चलेंगे, मैं हमेशा आपके जैसी रहूंगी, मैं कभी आपका साथ नहीं छोडूंगी। लव यू पापा। (You will always walk with me , I will always be you, I'm never letting go. Love you papa.)

हालांकि अब तक रवि टंडन के निधन की वजह सामने नहीं आई है। वहीं, दूसरी ओर एक्ट्रेस द्वारा जानकारी शेयर किए जाने के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े तमाम सेलेब्स ने उनके पिता की आत्मा की शांति के लिए दुआ की है और इस मुश्किल समय में परिवार के प्रति संवेदना जताई है।

कई हिट फिल्मों को किया था डायरेक्ट

आपको बता दें कि रवि टंडन ने बॉलीवुड की कई फिल्मों का निर्देशन किया था। 'मजबूर' और 'ख़ुद्दार' जैसी हिट फिल्में भी उन्होंने ही डायरेक्ट की थी। इसके अलावा अनहोनी और एक मैं और एक एक तू जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस किया था। रवि टंडन ने वीणा से शादी की थी, जिससे उन्हें एक्ट्रेस रवीना टंडन और प्रोड्यूसर राजीव टंडन दो बच्चे हैं।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story