×

राज के सरप्राइज से शिल्पा के होंठो पर आई मुस्कान, जानें क्या था प्लान

Newstrack
Published on: 8 Jun 2016 12:55 PM IST
राज के सरप्राइज से शिल्पा के होंठो पर आई मुस्कान, जानें क्या था प्लान
X

[nextpage title="NEXT" ]

shilpa shetty, raj kundra, film

मुंबई:अपनी अदाओं से यूपी-बिहार लुटने वाली एक्ट्रेस शिल्पा शेट्ठी फिल्मों से ज्यादा अपनी फिगर और खूबसूरती को लेकर चर्चा में रहती हैं। शिल्पा शेट्टी ने बॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। वो रियलिटी शो बिग ब्रदर की विजेता भी रह चुकी हैं। फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग की टीम राजस्थान रॉयल्स की मालकिन हैं।

आगे की स्लाइ़ड्स में देखिए शिल्पा से जुड़ी बातें जो नहीं जानते आप

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

shilp3

शिल्पा का जन्म 8 जून 1975 को मैंगलोर कर्णाटक में हुआ था। वो गैर फिल्मी बैकग्राउंड से आई है। उनकी छोटी बहन शमिता शेट्ठी भी एक्ट्रेस है। शिल्‍पा ने मुंबई में चेंबूर के एंथनी गर्ल्‍स स्‍कूल हाईस्‍कूल और पोद्दार कॉलेज पढ़ाई की है। वे भरतनाट्यम की बेस्ट डांसर और स्‍कूली दिनों में वो वॉलीबॉल टीम की कैप्‍टन भी रह चुकी हैं।

आगे की स्लाइ़ड्स में पढ़िए शिल्पा ने अपने बर्थडे से पहले क्या कहा

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

SHILPA--RAJ

क्या करना चाह रहे है राज 41वां बर्थडे पर

ऋतिक- सुजैन, करिश्मा- संजय और मलाइका-अरबाज़ के अलग होने के बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि ये साल बॉलीवुड कपल्स के लिए मुश्किल भरा है। इसलिए जब खबरें आई कि राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी की शादीशुदा लाइफ में दरारें पड़ गई हैं, तो सभी को लगा कि ऐसा हो सकता है। लेकिन शिल्पा के हबी राज कुंद्रा के ट्विटर पेज को स्क्रॉल करते ही ये साफ हो जाएगा कि ऐसा कुछ भी नहीं है और ये दोनों अपनी लाइफ में खुश हैं।

आगे की स्लाइ़ड्स में पढ़िए शिल्पा ने अपने बर्थडे से पहले क्या कहा

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

shilpa-raj

इस बार शिल्पा शेट्टी का 41वां बर्थडे है और वो अभी से सेलीब्रेशन मूड में दिख रही हैं। शिल्पा ने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउन्ट्स पर अपने स्टेटस में अपने बर्थडे से जुड़े मेसेज के साथ लिखा है कि फिलहाल कुछ ऐसी है मेरी मन की स्थिति।

आगे की स्लाइड्स में पढ़िए शिल्पा के ट्वीट राज का क्या था जवाब

[/nextpage]

[nextpage title="NEXT" ]

shilpa

इसके जवाब में राज ने अपनी मन की स्थिति का जिक्र करते हुए ट्विट किया है कि जिसके पास सबकुछ हो, उसे क्या गिफ्ट किया जा सकता है।

raj-kundra

वैसे राज कुंद्रा ने पिछले कुछ दिनों से चल रही इन चर्चाओं पर विराम लगा दिया है कि वो और शिल्पा अलग हो रहे हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा है कि 'इन दिनों मैं 20 घंटे काम कर रहा हूं और ज्यादातर समय ऑफिस में ही रहता हूं। मैं घर सिर्फ शॉवर लेने और कपड़े चेंज करने ही जाता हूं। ऐसे में शिल्पा अपनी फ्रेंड से मेरी शिकायत कर रही थी कि में उसे टाइम नहीं देता और मुझे लगता है कि ये अफवाहें वहीं से निकली हैं।'

आगे की स्लाइ़ड्स में पढ़िए राज ने शिल्पा को लेकर क्या किया ट्वीट

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

SHILPA-BDAY

गौरतलब है, शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की शादी साल 2009 में हुई थी और इनके बेटे विवान भी है। राज कुंद्रा की ये दूसरी शादी है जबकि शिल्पा शेट्टी की ये पहली ही शादी है। इससे पहले शिल्पा का अक्षय कुमार के साथ अफेयर था। अक्षय ने उनकी फ्रेंड ट्विंकल खन्ना से शादी कर शिल्पा के साथ रिलेशनशीप को खत्म कर दिया था।

आगे की स्लाइड्स में देखिए कैसे मनाया राज ने शिल्पा का बर्थ डे

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

राज ने शिल्पा को उनके पसंदीदा रेंस्तरा में डिनर कराकर सरप्राइज दिया। जिसे शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अपनी हैप्पी फीलिंग बया की।

आगे की स्लाइड्स में पढ़िए शिल्पा शेट्ठी की फिल्मी करियर की कहानी

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

shilpa12

बाजीगर से शुरू हुआ करियर

शिल्पा ने अपने करियर की शुरुआत कोे-एक्ट्रेस फिल्म बाजीगर से की थी। इस फिल्म में वो काजोल और शाहरुख़ खान नजर आई थी। उन्होंने कई बेहतरीन फ़िल्में कि जिनमे अपने, मैं खिलाड़ी तू अनाडी,बाजीगर,धड़कन, गर्व, इंसाफ,इंडियन, कर्ज, रिश्ते,हथियार, चोर मचाये शोर शादी करके फंस गया यार,लाइफ इन अ मेट्रो,दोस्ताना।

आगे की स्लाइड्स मेें जानें बनी शिल्पा के बारे में

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

shilpa1

शिल्पा शेट्टी से जुड़े फैक्ट्स

अब तक शिल्पा हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में करीब 40 फिल्में कर चुकीं है। शिल्पा को ड्राइव करने से बहुत डर लगता है, इसीलिए वो हमेशा अपने साथ एक ड्राइवर रखती हैं। इंडिया में बिकने वाली ओके मैगजीन के पहले इश्यू के कवर पेज पर शिल्पा की तस्वीर थी। 5 फुट 10 इंच लंबी शिल्‍पा बॉलीवुड की सबसे लंबी एक्ट्रेस में से एक है।

आगे की स्लाइड्स मेें जानें कैसे बनी शिल्पा ब्लैक बेल्ट

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

shilpaa's

शिल्पा शेट्टी एक अच्छी डांसर, स्कूल की वॉलीबॉल टीम की कप्तान के साथ-साथ 'कराटे' में ब्लैक बेल्ट भी रह चुकी है। शिल्पा ने पहली फिल्म 'गाता रहे मेरा दिल' साइन की थी, लेकिन किन्हीं कारणों से वो बन नहीं पाई। फिर 1993 में शिल्पा की पहली फिल्म 'बाजीगर' आई जिसने शिल्पा को एक्ट्रेस के तौर पर पहली बार पहचान दी।

आगे की स्लाइड्स में पढ़िए कब मिला शिल्पा को अवॉर्ड

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

shilpa-shetyy

शिल्पा शेट्टी ने 90 के दशक में ही खुद के और अक्षय कुमार के बारे में अफेयर की खबरें छापने के लिए एक मैगजीन के खिलाफ केस किया था। शिल्पा शेट्टी को 1998 में आई फिल्म 'परदेसी बाबू' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का 'जी बॉलीवुड गोल्ड अवार्ड' भी मिला था।

आगे की स्लाइड्स में पढ़िए शिल्पा की फिल्मी बातें

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

shilpa-child

अपनी नेटिव भाषा 'तुलु' के साथ-साथ शिल्पा हिंदी, इंग्लिश, कन्नड़, मराठी, गुजराती, तमिल , तेलुगु और उर्दू भी बोलती हैं। शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी भी बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं और दोनों ने एक साथ पहली बार 'फरेब' फिल्म में काम किया था।

आगे की स्लाइड्स में देखिए किसने-किसने किया बर्थडे विश

[/nextpage]

[nextpage title="NEXT" ]

BIPASA

बिपाशा,रितेश देशमुख,तरण आदर्श, शमिता शेट्ठी के साथ कई सेलीब्रेटिज ने विश किया शिल्पा को बर्थ डे।

[/nextpage]



Newstrack

Newstrack

Next Story