×

Sonakshi Sinha के होने वाले पति ने एयरपोर्ट पर कर दी ऐसी हरकत, यूजर्स ने दिया छपरी का टैग

Sonakshi Boyfriend Zaheer: जहीर इकबाल का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देख यूजर्स जहीर को ट्रोल करने में जुट चुके हैं|

Shivani Tiwari
Published on: 20 Jun 2024 12:01 PM IST
Sonakshi Boyfriend Zaheer
X

Sonakshi Boyfriend Zaheer (Photo- Social Media)

Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal Wedding: अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा के घर बहुत ही जल्द शहनाइयां बजने वालीं हैं, क्योंकि आज से सिर्फ दो दिन बाद सोनाक्षी सिन्हा अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करेंगी। बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा 23 जून को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल के साथ सात फेरे लेकर हमेशा-हमेशा के लिए एक हो जाएंगी। जहां एक तरफ सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल अपनी शादी को लेकर चर्चाओं में हैं, वहीं दूसरी तरह जहीर इकबाल का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देख यूजर्स जहीर को ट्रोल करने में जुट चुके हैं, आइए आपको भी बताते हैं।

वायरल हुआ सोनाक्षी के होने वाले पति का वीडियो (Sonakshi Boyfriend Zaheer Video Viral)

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने हाल ही में अपनी बैचलर पार्टी सेलिब्रेट की, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हुईं थीं, वहीं इसी बीच जहीर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एयरपोर्ट पर अपने कुछ दोस्तों संग नजर आ रहें हैं। इस वायरल वीडियो में जहीर इकबाल अपने दोस्तों के साथ किसी बात पर ठहाके मारकर हंस रहें हैं, साथ ही अपना चेहरा छिपाते भी नजर आ रहें हैं, जहीर के इस वीडियो को देख ही यूजर्स उन्हें छपरी का टैग दे रहें हैं।


यूजर्स ने जहीर इकबाल को कहा छपरी (Zaheer Iqbal Trolled)

जहीर इकबाल का ये वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। एक यूजर ने जहीर को ट्रोल करते हुए लिखा, "छपरी इन बॉलीवुड स्टाइल।"दूसरे ने लिखा, "छपरी लग रहा है।" तीसरे ने लिखा, "सोनाक्षी ने इसमें क्या देखा नशेड़ी लग रहा है।" वहीं एक यूजर ने तो हद ही कर दी, उसने लिखा है, "कितना छपरी सा लग रहा है...चोर बाजार में नकली राडो की घड़ी बेचने वाला।" इसी तरह यूजर्स सोनाक्षी सिन्हा के होने वाले पति का खूब मजाक उड़ा रहें हैं।

सोनाक्षी और जहीर की शादी से नाखुश हैं घरवाले (Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal Wedding)

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल 23 जून को ग्रैंड अंदाज में शादी रचाएंगे, शादी की लगभग सभी तैयारियां हो चुकीं हैं, लेकिन आपको बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा की शादी से उनके घरवाले खुश नहीं हैं, जी हां! रिपोर्ट्स की मानें तो मां और भाई ने तो सोनाक्षी संग अपने रिश्ते भी तोड़ दिए हैं, क्योंकि दोनों ने ही सोशल मीडिया पर सोनाक्षी सिन्हा को अन फॉलो कर दिया है। कुछ समय पहले भी सोनाक्षी के पिता शत्रुघ्न सिन्हा ने भी बेटी की शादी को लेकर ऐसा बयान दिया था, जिससे पता चल रहा था कि सोनाक्षी की शादी से पिता शत्रुघ्न सिन्हा भी खुश नहीं हैं, हालांकि फिर ये भी खबर सोनाक्षी की शादी में पिता शत्रुघ्न शामिल जरूर होंगे और माता और भाइयों के बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story