×

Waheeda Rehman Birthday: कभी डॉक्टर बनना चाहती थीं वहीदा रहमान, लेकिन इस वजह से फिल्मों में काम करने को हुईं मजबूर

Waheeda Rehman 84th birthday : वहीदा रहमान (Waheeda Rehman movies) ने अपने अभिनय से हिंदी फिल्म उद्योग में अपना नाम बनाया है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Ragini Sinha
Published on: 3 Feb 2022 12:36 PM IST
Waheeda Rehman 84th Birthday
X

Waheeda Rehman 84th Birthday (Social Media)

Waheeda Rehman 84th Birthday : बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस वहीदा रहमान (Waheeda Rehman 84th birthday) आज अपना 84वां जन्मदिन मना रही हैं। 50 और 60 के दशक में वहीदा की एक्टिंग ने लोगों के मन में एक अलग पहचान बनाई है। आज भी लोग उनकी एक्टिंग और डांसिंग के दीवाने हैं। वहीदा रहमान (Waheeda Rehman movies) ने अपने अभिनय से हिंदी फिल्म उद्योग में अपना नाम बनाया है। उनका जन्म 1938 में तमिलनाडु (Tamilnadu) के चेंगसापट्टू में हुआ था। उन्हें बचपन से ही संगीत और नृत्य का शौक था।

डॉक्टर बनना चाहती थी वहीदा रहमान

वहीदा रहमान बचपन (Waheeda Rehman family) से ही डॉक्टर बनना चाहती थी। हालांकि, परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण उन्हें फिल्मों में काम करना पड़ा। वहीदा ने हिंदी के अलावा तमिल, मलयालम और बंगाली फिल्मों में भी काम किया है।

वहीदा ने अपने करियर की शुरुआत 1956 में तमिल फिल्मों से की थी। उन्होंने अपने हिंदी फिल्म करियर की शुरुआत गुरुदत्त की सीआईडी से की थी। इसके बाद से उन्होंने 'प्यासा', 'कागज के फूल', 'गाइड', 'नीलकमल', 'राम और श्याम', 'तीसरी कसम' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। एक्ट्रेस बहुत अच्छी डांसर भी हैं।

वहीदा ने अमिताभ बच्चन को मारा था थप्पड़

अभिनेत्री ने अपने फिल्मी करियर में कई दिग्गज अभिनेताओं के साथ काम किया है। उन्होंने मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ भी काम किया है। उन्होंने अपनी फिल्म 'रेशमा और शेरा' की शूटिंग के दौरान कपिल के शो में एक दिलचस्प किस्सा सुनाया।

उन्होंने कहा, "रेशमा और शेरा की शूटिंग के दौरान एक सीन में मुझे अमिताभ बच्चन को थप्पड़ मारना पड़ा था।" शूटिंग शुरू होने से पहले ही वहीदा रहमान ने अमिताभ बच्चन से मजाक में कहा था, 'तैयार हो जाओ, मैं तुम्हें जोर से थप्पड़ मारने वाली हूं।'

वहीदा रहमान पद्म श्री और पद्म भूषण से हैं सम्मानित

डायरेक्टर के एक्शन लेते ही वहीदा ने अमिताभ बच्चन को थप्पड़ जड़ दिया। हालांकि शूटिंग के दौरान गलती से अमिताभ को थप्पड़ लग गया। सीन के अंत में अमिताभ वहीदा रहमान के पास गए और वहीदा जी ने कहा, "बहुत अच्छा।" इसके बाद से ये कहानी मशहूर हो गई।

वहीदा रहमान को पद्म श्री और पद्म भूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है। उन्होंने दो बार फिल्मफेयर और राष्ट्रीय पुरस्कार जीते हैं। वहीदा ने 1974 में अभिनेता शशि रेखी से शादी की। दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया है। अभिनेत्री के दो बच्चे हैं।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story