×

OMG! बॉलीवुड की इन हसीनाओं की मटकती कमर का नहीं है जवाब, कमाल की हैं डांसर

Bollywood Actresses Belly: बॉलीवुड में कुछ एक्ट्रेस ऐसी ही हैं जो कमाल की बेली डांसर हैं आइये जानते हैं आखिर कौन कौन हैं ये हसीनाएं

Shweta Srivastava
Written By Shweta SrivastavaNewstrack Network
Published on: 26 March 2022 10:32 PM IST
Belly Dancer Actress In Bollywood
X

Belly Dancer Actress In Bollywood(फोटो संभार -सोशल मीडिया)

Bollywood Actresses Belly: बॉलीवुड में अगर आप अपना करियर बनाना चाहते हैं तो लुक्स के अलावा भी बहुत कुछ है जिसमे आपको एकदम परफेक्ट होना पड़ेगा।जी नहीं हम यहाँ कोई करियर टिप्स नहीं दे रहे बल्कि बात कर रहे हैं उन हसीनाओं की जिन्होंने बॉलीवुड में अपना नाम और शौहरत अपने दम पर कमाई है। इन हसीनाओ ने जहाँ अपने लुक्स और फिगर को मेन्टेन किया है, वहीँ इनके डांस फॉर्म की बात करें तो वो भी इन्हे सबसे जुदा करता है। वैसे तो बॉलीवुड में शुरुआत से कई एक्ट्रेस रहीं जिन्होंने अपने डांस से सभी को मदहोश कर दिया।लेकिन आज हम बात करेंगे बेली डांस की.जिसमे कुछ ही हीरोइन पारंगत हैं। इस डांस को पॉपुलर करने का श्रेह वैसे तो जाता है हॉलीवुड की डांसिंग क्वीन शकीरा को ।.

हेलन(Helen)


Helen(फोटो संभार -सोशल मीडिया)

लेकिन बॉलीवुड में इसकी शुरुआत की थी लिविंग लीजेंड हेलन(Helen) ने।.उन्होंने शोले के मेहबूबा सांग में जिस तरह अपनी कमर से लाखों दीवाना बनाया वो आज भी सबके दिलों में ज़िंदा है।.हेलेन अपने समय की उन डांसर्स में शुमार थी जिनके बिना फिल्म फीकी हो जाती थी।.फ़िल्मी दुनिया में वो दौर कैबरे का था।.और हेलेन कैबरे क्वीन कही जातीं थी लेकिन उन्हें बेली डांस में भी महारत हासिल थी।.हेलेन ने कई डांसिंग नंबर्स दिए जो आज भी उतने ही फ्रेश लगते है जैसे पहले हुआ करते थे।.मेहबूबा गाने पर उनकी कमर आज भी लोगो को याद है। ......

ज़ीनत अमान(Zeenat Amaan)


Zeenat Amaan(फोटो संभार -सोशल मीडिया)

इसके बाद बेली डांस में अगर किसी का नाम उस दौर में आता है तो वो हैं ज़ीनत अमान(Zeenat Amaan)। फिल्म द ग्रेट गैम्बलर में उनका बेली डांस और उनकी कमर का म्यूजिक के साथ थिरकना कैसे भूला जा सकता है। फिल्म अली बाबा चालीस चोर में भी खतूबा गाने में उन्होंने बेली डांस कर सभी को दीवाना बना दिया था।

नोरा फतेही (Nora Fatehi)


Nora Fatehi (फोटो संभार -सोशल मीडिया)

दौर बदला और बेली डांस और पॉपुलर होता चला गया और अब इस दौर में जो नाम सबसे पहले ज़हन में आता है वो है नोरा फतेही (Nora Fatehi)। जिनका नाम बॉलीवुड की सबसे हसीन अदाकाराओं में भी शुमार है। नोरा ने 'सत्यमेव जयते' (Satyamev Jayate) के गाने 'दिलबर' (Dilbar) में बोल्ड अंदाज में ठुमके लगाए थे उनके बेली डांस पर करोड़ों फैंस फिदा हो गए और गाना देखते ही देखते वायरल हो गया था। इसके बाद स्त्री फिल्म का कमरिया सांग हो या हाय गर्मी.. उनकी कमर रबर की तरह घूमती है।

कटरीना कैफ(Katrina Kaif)


Katrina Kaif(फोटो संभार -सोशल मीडिया)

इसके बाद नाम आता है बॉलीवुड की चमेली यानि कटरीना कैफ(Katrina Kaif) का।कटरीना के तीस मार खान फिल्म के गाने शीला की जवानी... को कैसे भूला जा सकता है।उनका हर एक अंदाज़ कातिलाना है।इसके बाद चिकनी चमेली में भी उनके मूव्स का कोई जवाब नहीं। साथ ही माशाअल्लाह सांग में तो कटरीना ने कहर ढाह दिया था।

मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat)


Mallika Sherawat(फोटो संभार -सोशल मीडिया)

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में जहाँ एक्टिंग का टैलेंट मायने रखता है वही डांस को भी काफी इम्पोर्टेंस दी जाती है ऐसी ही एक्ट्रेस हैं मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) जो भले ही आजकल बॉलीवुड से दूर हैं लेकिन उन्होंने ने भी अपने लटकों झटकों से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई है। उनके बारे में शायद कम लोग जानते हैं कि वो भी बेली डांस में माहिर हैं।फिल्म गुरु (Guru) के गाने 'माय्या माय्या' में मल्लिका गजब का बेली डांस करती दिखाई पड़ी थीं।

दीपिका पादुकोण(Deepika Padukone)


Deepika Padukone(फोटो संभार -सोशल मीडिया)

दीपिका पादुकोण(Deepika Padukone) भी इस फॉर्म में माहिर हैं। उन्होंने फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' (Happy New Year) के गाने 'लवली' (Lovely) में बेली डांस किया था। जहाँ दीपिका अपनी एक्टिंग से सभी को चौंका देतीं हैं वही उनका डांसिंग टैलेंट भी कमाल का है।



Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story