×

Drishyam 2: अजय देवगन स्टारर फिल्म जल्द शामिल होगी 200 करोड़ रुपये के क्लब में, लगातार आगे बढ़ते हुए

Drishyam 2: अजय देवगन-स्टारर दृश्यम 2 अब 200 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने की राह पर है! 190 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करते हुए, फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर ली है।

Shweta Srivastava
Published on: 8 Dec 2022 8:04 AM IST
Drishyam 2
X

Drishyam 2 (Image Credit-Social Media)

Bollywood Drishyam 2: अजय देवगन-स्टारर दृश्यम 2 अब 200 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने की राह पर है! 190 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करते हुए, फिल्म ने अपने 19वें दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर ली है। आइए जानते हैं फिल्म का अभी तक का सफर कैसा रहा।

अजय देवगन की दृश्यम 2 बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

तीन हफ्ते बाद भी अजय देवगन और तब्बू की दृश्यम 2 बॉक्स ऑफिस पर मजबूत बनी हुई है! धीमा होने का कोई संकेत नहीं दिखाते हुए, वहीँ धीरे धीरे क्राइम-थ्रिलर फिल्म 200 करोड़ रुपये के प्रतिष्ठित क्लब में अपनी जगह बनाने वाली है।

सोमवार को 3.05 करोड़ रुपये और मंगलवार को 2.53 करोड़ रुपये की कमाई करने के बाद, फिल्म ने अब तक कुल 192.34 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, जो 200 करोड़ रुपये से कुछ ही कदम ही दूर है। वहीँ अजय देवगन स्टारर इस फिल्म के सीक्वल ने आसानी से दृश्यम फ़्रैंचाइज़ी के पहले भाग को पीछे छोड़ दिया है, जिसने अपने पूरे रन के दौरान दुनिया भर में 110.40 करोड़ रुपये इकट्टा कर लिए।

मशहूर क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्वीट किया और लिखा, "#दृश्यम2 वीक डेज में भी धीमी नहीं पड़ी और न ही इसके धीमे पड़ने के कोई संकेत नज़र आ रहे

हैं ... 200 करोड़ रूपए के करीब है...तीसरे सप्ताह में फिल्म ने शुक्रवार को 4.45 करोड़, शनिवार को 8.45 करोड़, रविवार को 10.39 करोड़, सोमवार को 3.05 करोड़, मंगलवार को 2.53 करोड़। कुल: 192.34 करोड़ रूपए । #India बिज़।"

यहां देखें दृश्यम 2 का हर दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

पहले दिन - 15.38 करोड़ रुपये

दूसरा दिन - 21.59 करोड़ रु

तीसरा दिन - 27.17 करोड़ रु

चौथा दिन - 11.87 करोड़ रु

पांचवां दिन - 10.48 करोड़ रु

छठा दिन - 9.55 करोड़ रु

सातवां दिन - 8.62 करोड़ रु

दिन 8 - 7.87 करोड़ रु

दिन 9 - 14.05 करोड़ रु

दिन 10 - 17.32 करोड़ रुपये

दिन 11 - 5.44 करोड़ रु

दिन 12 - 5.15 करोड़ रु

दिन 13 - 4.68 करोड़ रु

दिन 14 - 4.31 करोड़ रु

दिन 15 - 4.45 करोड़ रु

दिन 16 - 8.45 करोड़ रु

दिन 17 - 10.39 करोड़ रु

दिन 18 - 3.05 करोड़ रु

19वां दिन - 2.53 करोड़ रु

कुल - 192.34 करोड़ रुपए



Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story