×

Salman Khan की सिक्योरिटी पर उठे सवाल, शूटिंग सेट पर पहुंच शख्स ने दी धमकी, कहा - बिश्नोई को बुलाऊं

Salman Khan Gets Threat: एक बार फिर सलमान खान को एक अनजान शख्स ने धमकी दी है, जिसके बाद से उनके फैंस के बीच हड़कंप मच गया है।

Shivani Tiwari
Published on: 5 Dec 2024 9:46 AM IST
Salman Khan Gets Threat
X

Salman Khan Gets Threat

Salman Khan Gets Threat: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान एक तरफ अपने काम में व्यस्त चल रहें हैं, वहीं दूसरी ओर उन्हें धमकियां मिलना भी कम नहीं हो रहीं हैं, जी हां! एक बार फिर सलमान खान को एक अनजान शख्स ने धमकी दी है, जिसके बाद से उनके फैंस के बीच हड़कंप मच गया है। सलमान खान को बार-बार जान से मारने की धमकियां मिल रहीं हैं, जिसकी वजह उनकी सिक्योरिटी भी काफी टाइट कर दी गई है, लेकिन अभी हाल ही कुछ ऐसा हुआ, जिसकी वजह से सलमान खान की सिक्योरिटी पर भी सवाल उठने लगें हैं, आइए बताते हैं कि पूरा मामला है क्या।

सलमान खान को फिर मिली धमकी (Salman Khan Gets Death Threat)

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के पीछे बिश्नोई गैंग काफी लंबे समय से पड़ा हुआ है, हालांकि इस बीच तो बिश्नोई गैंग द्वारा भाईजान को सरेआम धमकी दी जा रही है, बिश्नोई गैंग का कहना है कि सलमान खान यदि काले हिरण वाले मामले में बिश्नोई समाज से माफी मांग लें, तो वे उन्हें माफ कर देंगे, बिश्नोई गैंग ने सलमान खान को डराने के लिए उनके घर पर गोलियां चलवाई, यही नहीं, बाबा सिद्दीकी पर भी गोलियां चलवा दी। इस घटना के बाद सलमान खान की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है, वे जहां भी जाते हैं, उनके पीछे फोर्स की पूरी टीम मौजूद रहती है।


इतनी तगड़ी सिक्योरिटी के बाद भी अभी हाल ही में एक अनजान शख्स ने सलमान खान को शूटिंग सेट पर आकर धमकी दे डाली। जी हां! सलमान खान मुंबई के दादर में अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, तभी अचानक एक अनजान शख्स वहां आया और सलमान खान को धमकी देते हुए कहा लॉरेंस बिश्नोई को बुलाऊं क्या। हालांकि उस अनजान शख्स को तुरंत ही पकड़ लिया गया और पूछताछ के लिए शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन ले जाया गया है। आगे की जांच पड़ताल की जा रही है।

सलमान खान वर्कफ्रंट (Salman Khan Work Front)

बॉलीवुड भाईजान बहुत ही जल्द अपने दर्शकों को अपनी धमाकेदार फिल्म के साथ एंटरटेन करने के लिए अपनी कमर कस चुके हैं, सलमान खान बिग बॉस में कंटेस्टेंट्स की क्लास लगा ही रहें हैं, साथ ही वे अपनी फिल्म सिकंदर को लेकर भी चर्चाओं में हैं, जिसमें रश्मिका मंदाना भी लीड रोल में हैं। इसके अलावा वे 25 दिसंबर को रिलीज होने का रही वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन में कैमियो करते दिखाई देंगे।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story