×

#BottleCapChallenge को लेकर Akshay Kumar से क्या बोले Riteish Deshmukh

Bollywood के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार आज कल अपनी एक विडियो के कारण सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं, जिसमें वह #BottleCapChallenge को पूरा करते हुए दिख रहे हैं|

Aditya Mishra
Published on: 4 July 2019 7:39 PM IST
#BottleCapChallenge को लेकर Akshay Kumar से क्या बोले Riteish Deshmukh
X

मुंबई: Bollywood के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार आज कल अपनी एक विडियो के कारण सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं, जिसमें वह #BottleCapChallenge को पूरा करते हुए दिख रहे हैं|

इस विडियो को अक्षय के फैंस ने खूब पसंद किया है| इससे पता चलता है कि खिलाडी कुमार कितने फिट हैं और अपनी फिटनेस का कितना ख्याल रखते हैं|

यह भी पढ़ें.... Bollywood: कल रिलीज होगी Sanjay Leela Bhansali की फिल्म ‘मलाल’

अब अक्षय कुमार के अच्छे दोस्त रितेश देशमुख ने उनकी विडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए उस पर एक फनी कमेंट किया| रितेश ने लिखा, 'मैं भी खुद को नहीं रोक पाया!!! यह मेरा अक्षय कुमार का मास्क लगाकर #BottleCapChallenge है। सावधान रहें वह यह दावा कर सकते हैं कि विडियो में दिख रहे शख्स वह खुद हैं। अच्छे दोस्त के तौर पर मैं उन्हें इतना तो करने दूंगा!!'



रितेश बस यहीं नही रुके और बड़े ही विटी अंदाज में टाइगर श्रॉफ को इस चैलेंज के लिए टैग करते हुए लिखा कि, 'मेरा अगला चैलेंज विडियो टाइगर श्रॉफ के मास्क के साथ है'।

दरअसल #BottleCapChallenge में सामने रखी बोतल के कैप को अपनी किक से बिना गिराए और तोड़े खोलना होता है | इस चैलेंज को हॉलीवुड के एक्शन स्टार जेसन स्टेथाम ने शुरू किया है|

आपको बता दें कि अक्षय कुमार रोहित शेट्टी की फिल्म “सूर्यवंशी” में कटरीना के साथ रोमांस करते नज़र आयेंगे| यह फिल्म 27 मार्च 2020 में रिलीज़ होगी| फिल्म में अक्षय के साथ नीना गुप्ता, गुलशन ग्रोवर और सिकन्दर खेर नज़र आयेंगे| कटरीना कैफ और अक्षय कुमार आखिरी बार साल 2010 में आई फिल्म “तीस मार खान” में साथ नज़र आये थे| जो कि एक कॉमेडी फिल्म थी| जिसकी डायरेक्टर फराह खान थी|



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story