×

Ajmer-92 Teaser: 'अजमेर-92' का टीजर रिलीज, लड़कियों के साथ हुई दरिंदगी का भयानक मंजर देख कांप जाएंगी रूह

Ajmer-92 Teaser: बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्म "अजमेर-92" को लेकर काफी लंबे समय से बवाल मचा हुआ है। इस फिल्म का फर्स्ट लुक जब से जारी किया गया है, तभी से यह फिल्म विवादों में घिर चुकी है, कुछ मुस्लिम समुदाय द्वारा फिल्म का खूब विरोध किया जा रहा है।

Shivani Tiwari
Published on: 13 July 2023 4:06 PM IST
Ajmer-92 Teaser: बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्म "अजमेर-92" को लेकर काफी लंबे समय से बवाल मचा हुआ है। इस फिल्म का फर्स्ट लुक जब से जारी किया गया है, तभी से यह फिल्म विवादों में घिर चुकी है, कुछ मुस्लिम समुदाय द्वारा फिल्म का खूब विरोध किया जा रहा है। वहीं विवादों के बीच आज फिल्म का टीजर सामने आ चुका है, जिसे देख आपका कलेजा मुंह को आ जाएगा।

'अजमेर-92' का टीजर देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

अपकमिंग फिल्म 'अजमेर-92' की कहानी अजमेर की सच्ची घटना पर आधारित है। साल 1992 में राजस्थान के अजमेर से सामने आई एक घटना ने पूरे देश में हाहाकार मचा दिया था, उसी घटना की झलक टीजर में देखने को मिल रही है, जिसे देख रोंगटे खड़े हो जा रहें हैं। टीजर में देख सकते हैं कि किस तरह लड़कियों को कुछ लोग ब्लैकमेल करते नजर आ रहें हैं, उनकी न्यूड तस्वीरों को पेपर में छपवाने की धमकी दे रहें हैं। इसकी वजह से कई लड़कियों से सुसाइड भी कर लिया, इसी तरह रूह कपां देने वाली झलक टीजर में देखने को मिल रही है।

ये कलाकार आ रहें नजर

इस कंट्रोवर्शियल फिल्म में करन वर्मा, शालिनी कपूर, सुमित सिंह, जरीना वहाब, राजेश शर्मा, मनोज जोशी, आकाश दहिया और ईशान मिश्रा जैसे कलाकार नजर आएंगे। इस फिल्म को पुष्पेंद्र सिंह ने डायरेक्ट किया है, जबकि रिलायंस एंटरटेनमेंट, यू एंड के फिल्म्स एंटरटेनमेंट, सुमित मोशन पिक्चर और लिटिल क्रू पिक्चर्स मिलकर फिल्म को प्रोड्यूस कर रहें हैं।

अजमेर 1992 घटना

'अजमेर-92' की कहानी जिस घटना पर आधारित है, अगर उसके बारे में आपको विस्तार से बताएं तो कॉलेज की लगभग 100 से अधिक छात्राओं का रेप हुआ था, इनका रेप करने की बाद आरोपी इनकी न्यूड तस्वीरें लेते थे और धमकी देते थे ये तस्वीरें घरवालों को दिखा देंगे, इसी के आधार पर वे उन्हें दूसरी लड़कियों को भी लाने के लिए कहते थे। सभी आरोपी मुख्य रूप से मुस्लिम थे। कुछ लड़कियों की न्यूड तस्वीरें उस दौरान पेपर में भी आईं थीं। जब यह सच सामने आया तो कितनी ही लड़कियों ने सुसाइड कर लिया, कितना परिवार तो रातों रात कहा गायब हो गया कुछ पता ही नहीं चला। अब फिल्ममेकर्स इसी घटना का सच दर्शकों के सामने लाने वाले हैं। ये फिल्म 21 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Next Story