×

अब BOLLYWOOD में बजट नहीं... जबरदस्त कंटेंट की है डिमांड

साल 2017 बीत चुका है और इस साल भी बॉलीवुड में हमें कई अलग-अलग तरह की मूवीज देखने को मिली। किसी ने सोशल मैसेज देकर हमे प्रभावित किया तो किसी ने जबरदस्त कॉमेडी के साथ एंटरटेन किया। बॉलीवुड में कई फिल्में रिलीज़ हुई जिनमे से कुछ मूवी बड़ी बजट की थी तो कुछ कम

tiwarishalini
Published on: 27 Dec 2017 4:46 PM IST
अब BOLLYWOOD में बजट नहीं... जबरदस्त कंटेंट की है डिमांड
X

मुंबई: साल 2017 बीत रहा है और इस साल भी बॉलीवुड में हमें कई अलग-अलग तरह की मूवीज देखने को मिली। किसी ने सोशल मैसेज देकर हमे प्रभावित किया तो किसी ने जबरदस्त कॉमेडी के साथ एंटरटेन किया। बॉलीवुड में कई फिल्में रिलीज़ हुई जिनमे से कुछ मूवी बड़ी बजट की थी तो कुछ कम बजट की। खैर, कमाई के मामले में बॉलीवुड फिल्मों ने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इनमे से कुछ ऐसी भी फिल्में हैं, जिनका बजट तो बहुत कम था लेकिन इनकी कमाई तगड़ी रही।

भारतीय हिंदी सिनेमा सुनते ही आपके मन में कुछ नामी एक्टर और उनकी आई कुछ खास फिल्में आती होंगी। 2017 में आई टॉप 10 बॉलीवुड एक्टर की मूवीज का बजट काफी हाई था। जहा सलमान खान की tubelight का 1.35 बिलियन बजट रहा वही रणबीर कपूर की मूवी जग्गा जासूस के बजट ने भी आसमान छुआ। पर इस साल खास बात तो ये रही की इनका कंटेंट और कमाई low बजट की मूवीज से तगड़ा नहीं रहा।

बात करते हैं उन मूवीज की जो हिट तो काफी गई पर उन मूवीज के करैक्टर बॉलीवुड के टॉप 10 एक्टर में से नहीं थे। नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की low बजट मूवी ‘hindi medium’ ने एक जबरदस्त message के साथ साथ 69 करोड़ भी कमाए है। हिन्दी मीडियम की कमाई ने एक बार फिर साबित कर दिया कि बड़ी फिल्म बनाने के लिए केवल पैसा जरूरी नहीं है। अगर फिल्म के कंटेंट पर काम किया गया है तो बेशक आपको इसका फायदा मिलता है।

- नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की मूवी 'बाबूमोशाय बन्दूकबाज़' ने 5 करोड़ लगाकर 10 करोड़ कमाए है।

- वहीँ जबरदस्त कंटेंट के साथ रवि उदयवर की मूवी ‘mom’ भी कम बजट की थी जिसमे श्रीदेवी जिन्होंने काफी समह के बाद मूवी में वापसी की है… इन्होने इस मूवी में कितनी ख़ूबसूरती से युथ की ज़िन्दगी में माँके role को दर्शाया।

- राजकुमार राओ की मूवी ‘Newton’ भी कम बजट में ही बनी थी, जिसमें हमे वोटिंग मशीन और वोटिंग की एहमियत को दर्शाया गया था।

- बरेली की बर्फी में भी आयुष्मान खुराना ने रोमांस के साथ साथ कॉमेडी का भी खूब तड़का लगाया है।

इस साल टॉप बॉलीवुड स्टार्स से ज्यादा कुछ नए छुपेरुस्तम कलाकार सामने आए हैं जिन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी। इन मूवीज के हिट होने के बाद 2017 ने low बजट मूवी का ट्रेंड बना दिया।

इस साल कई ऐसी लो बजट फिल्में भी बनी जो रिलीज होने से कंट्रोवर्सी में घिरी रही। साथ ही 'बेगम जान' और 'सरकार 3' जैसी मूवीज का भी कलेक्शन काफी कम रहा। इतना ही नहीं, 2017 में एक्टर गोविंदा की बॉलीवुड में वापसी काफी दुखद रही। इनकी मूवी 'आ गया हीरो 'ने बॉक्स ऑफिस में कम कलेक्शन किया। इन मूवीज का कंटेंट उनके प्रोडक्शन हाउस के लिए भले ही अच्छा था पर ये मूवीज ऑडियंस का दिल जीतने में नाकाम रही। अब देखना ये है आने वाले साल में बॉलीवुड में क्या क्या बदलाव आता है और किंतने नए कलाकार उभर कर आते है।

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story