TRENDING TAGS :
Mili Teaser: जाह्नवी कपूर की फिल्म का टीजर आउट, थ्रिलर फिल्म में फ्रीजर में फंसी एक्ट्रेस
Janhvi Kapoor Mili Teaser Out: जान्हवी कपूर ने मिली का टीज़र शेयर किया है, और ये वाकई में काफी इम्प्रेसिव नज़र आ रहा है। आइये आप भी देखिये जाह्नवी का ये नया अवतार।
Film Mili Teaser (Image Credit-Social Media)
Film Mili Teaser: जान्हवी कपूर की अपकमिंग फिल्म 'मिली' की काफी चर्चा हो रही है। दरअसल इस फिल्म की खास बात ये है कि इसे जान्हवी कपूर के पिता और फिल्म निर्माता बोनी कपूर बना रहे हैं ये जाह्नवी और बोनी की साथ में पहली फिल्म होगी। जिसको लेकर फैंस भी काफी एक्साइटेड नज़र आ रहे हैं वहीँ जाह्नवी ने आज इस फिल्म के कुछ पोस्टर शेयर किए हैं। उन्होंने ने मथुकुट्टी जेवियर द्वारा निर्देशित इस सर्वाइवल थ्रिलर फिल्म के ज़रिये अपने फैंस को फिल्म में अपने कैरेक्टर की कुछ झलकियां दिखाईं। फिल्म 'मिली' निर्देशक मथुकुट्टी की मलयालम फिल्म 'हेलेन' का हिंदी रीमेक है, जो 2019 में रिलीज़ हुई थी। अब पोस्टर शेयर करने के बाद, जान्हवी कपूर ने मिली का टीज़र भी शेयर किया है, और ये वाकई में काफी इम्प्रेसिव नज़र आ रहा है। आइये आप भी देखिये जाह्नवी का ये नया अवतार।
फिल्म 'मिली' का टीजर
जान्हवी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी अपकमिंग फिल्म 'मिली' का टीज़र अपने फैंस के साथ शेयर किया। टीज़र की शुरुआत जान्हवी कपूर से होती है जो अपनी मुंह से टेप फाड़ते हुए दिखती है, क्योंकि वो -16 डिग्री के ठंडे तापमान के साथ एक फ्रीजर में फंसी हुई है। फिर उन्हें फ्रीजर से बाहर निकलने की जदोजहद में, एक ट्रे का उपयोग करके दरवाजा पीटते हुए देखा जा सकता है। एक तस्वीर में उन्हें प्लास्टिक में लिपटे हुए भी दिखाया गया है। टीज़र में कोई डायलॉग नहीं है, जान्हवी के डरावने एक्सप्रेशन फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं। आप भी देखिये जाह्नवी की फिल्म मिली का ये टीजर।
जाह्नवी कपूर की हो रही सराहना
इस फिल्म में जाह्नवी कपूर एक नर्स की भूमिका निभा रही हैं। कुछ घंटे पहले, जान्हवी कपूर ने फिल्म का फर्स्ट-लुक पोस्टर शेयर किया, जिसमें उन्हें 24 वर्षीय मिली नौदियाल के रूप में दिखाया गया है। वो पोस्टर में काफी खुश लग रही थीं और कैप्शन में जाह्नवी ने लिखा कि मिली की 'जिंदगी बदलने वाली है।'
एक घंटे के बाद, जान्हवी ने एक और पोस्टर शेयर किया, जो बिल्कुल विपरीत दिख रहा था। जान्हवी के खुशनुमा लुक के बिल्कुल विपरीत, दूसरे पोस्टर में वो फ्रीजर में फंसी हुई दिखाई दे रही है, जिसके चेहरे पर ठंड से लाल निशान हैं।साथ ही उन्होंने कैप्शन दिया है, "जमे हुए लेकिन हिले नहीं,"।