×

15 August Box Office Clash: 15 अगस्त को चार फिल्मों के बीच होगा क्लैश, जानिए कौन मारेगा बाजी

15 August Box Office Clash: 15 अगस्त के दिन बड़े पर्दे पर एक नहीं, बल्कि चार फिल्में रिलीज होने के लिए तैयार हैं, यानी कि 15 अगस्त के दिन बॉक्स ऑफिस पर कांटे की टक्कर होने वाली है।

Shivani Tiwari
Published on: 23 July 2024 6:37 PM IST (Updated on: 26 July 2024 9:47 PM IST)
15 August Box Office Clash
X

15 August Box Office Clash (Photo- Social Media)

15 August Box Office Clash: मूवी लवर्स के लिए अगस्त का महीना बहुत ही खास होने वाला है, क्योंकि इस महीने में एक से एक शानदार फिल्में रिलीज होने वाली हैं। जी हां! अगस्त महीने में कई बड़े बजट वाली फिल्में रिलीज होने की लाइन में लगीं हुईं हैं, वहीं 15 अगस्त को तो बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाका होने वाला है, क्योंकि 15 अगस्त के दिन बड़े पर्दे पर एक नहीं, बल्कि चार फिल्में रिलीज होने के लिए तैयार हैं, यानी कि 15 अगस्त के दिन बॉक्स ऑफिस पर कांटे की टक्कर होने वाली है।

15 अगस्त को चार फिल्मों के बीच होगी कांटे की टक्कर (Box Office Clash)

15 अगस्त का दिन बहुत ही खास है, क्योंकि इस दिन इंडिपेंडेंस डे मनाया जायेगा, वहीं इस खास दिन चार एक या दो नहीं, बल्कि चार फिल्में रिलीज होगी, ऐसे में यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि इन चारों फिल्मों में कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में कामयाब होगी। आइए अब आपको बताते हैं कि वो चार फिल्में कौन सी हैं, जो 15 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है -

1. स्त्री 2 (Stree 2)

दिनेश विजान की फिल्म "स्त्री 2" 15 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म का ट्रेलर अभी हाल ही में रिलीज किया गया था, जिसे बहुत ही जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। इस फिल्म में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी और अपारशक्ति खुराना लीड रोल में हैं।

2. खेल खेल में (Khel Khel Mein)

अक्षय कुमार की फिल्म "खेल खेल में" की भी रिलीज डेट सामने आ चुकी है, अक्षय कुमार की ये फिल्म एक मल्टीस्टारर फिल्म है, जिसमें अक्षय कुमार के साथ ही तापसी पन्नू, वाणी कपूर, फरदीन खान, एमी विर्क, आदित्य सील और प्रज्ञा जैसवाल जैसे एक्टर हैं। ये फिल्म भी 15 अगस्त को ही बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है।

3. वेदा (Vedaa)

जॉन अब्राहम की एक्शन थ्रिलर फिल्म "वेदा" भी 15 अगस्त को ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी। "वेदा" फिल्म में अभिनेत्री शरवरी वाघ लीड रोल में हैं। यह फिल्म एक्शन से भरपूर होने वाली है।

4. डबल स्मार्ट (Double iSmart)

डबल स्मार्ट वैसे तो एक साउथ फिल्म है, लेकिन ये फिल्म हिंदी भाषा में भी रिलीज होगी। 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही इस फिल्म में संजय दत्त भी लीड रोल में हैं। पुरी जगन्नाध ने फिल्म का निर्देशन किया है।

ये चारों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर 15 अगस्त को दस्तक देंगी और ये चारों ही फिल्में एक से बढ़कर एक हैं, यानी कि बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा कंपटीशन होने वाला है, देखना होगा कि इन चारों फिल्मों में बॉक्स ऑफिस पर किसका दबदबा होता है। वहीं दर्शकों का कहना है कि इन चारों फिल्मों में "स्त्री 2" बॉक्स ऑफिस पर बाजी मार सकती हैं।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story