×

Bollywood Gossip: शादी पार्टियों में शिरकत करने के करोड़ों रुपए लेते हैं ये बॉलीवुड स्टार्स, यहां देखें लिस्ट

Bollywood Gossip: बॉलीवुड के सितारों को अपनी बेहतरीन एक्टिंग और फिल्मों के जरिए हमेशा ही दर्शकों का मनोरंजन करते हुए देखा जाता है। हालांकि, इसके अलावा इन लोगों की कमाई के दूसरे साधन भी हैं जिसमें से एक शादी और पार्टियों में शिरकत करना भी है।

Richa Vishwadeepak Tiwari
Published on: 8 Nov 2023 8:15 AM IST (Updated on: 8 Nov 2023 8:16 AM IST)
Bollywood Stars
X

Bollywood Stars 

Bollywood Gossip : बॉलीवुड के मशहूर सितारों को दर्शकों का मनोरंजन करते हुए देखा जाता है जिससे वह करोड़ों रुपए की कमाई भी करते हैं। हालांकि सिर्फ फिल्में ही इन सितारों की कमाई का इकलौता साधन नहीं है इसके अलावा वह अन्य सोर्स से भी कमाते हैं। आपको बता दें कि फिल्मों और एडवर्टाइजमेंट के अलावा यह सितारे शादी पार्टी में शामिल होने और नाचने गाने के जरिए भी पैसा कमाते हैं। चलिए आज आपको बताते हैं कि बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना बनकर ये सितारे कितनी मोटी रकम कमाते हैं।

शाहरुख खान

इस लिस्ट में बॉलीवुड के सितारे शाहरुख खान का नाम सबसे पहले आता है और हर कोई उन्हें अपनी खुशी में शामिल करना चाहता है। आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन शादी समारोह में कुछ ही देर के लिए शामिल होने के लिए शाहरुख 3 करोड रुपए चार्ज करते हैं।

कटरीना कैफ

कटरीना कैफ की गिनती बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अदाकारा में होती है। एक्ट्रेस की डांसिंग स्किल कमल की है और इसके लिए वह साढ़े 3 करोड रुपए चार्ज करती हैं। अक्सर उन्हें शादी पार्टियों में शामिल होते हुए देखा जाता है।

ऋतिक रोशन

ऋतिक रोशन की डांसिंग स्टाइल का कोई जवाब नहीं है। इसी के साथ उन लोगों की भी कोई कमी नहीं है जो एक्टर के डांस को बहुत पसंद करते हैं। प्राइवेट पार्टी में डांस परफॉर्म करने के लिए एक्टर ढाई करोड रुपए चार्ज करते हैं।

अक्षय कुमार

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार वैसे तो नाइट पार्टी से एतराज रखते हैं क्योंकि उन्हें सब कुछ समय पर करना पसंद है। लेकिन उन्हें कई बार शादियों में शिरकत करते हुए देखा जाता है जिसके लिए वह कुछ ही देर का ढाई करोड रुपए लेते हैं।

रणबीर कपूर

युवाओं के बीच रणबीर कपूर सबसे पॉपुलर कलाकार हैं और कई लोग उन्हें अपना आइडल मानते हैं। उनकी फिल्मों के तो लोग दीवाने हैं ही लेकिन इसके अलावा उन्हें शादी पार्टियों में भी बुलाया जाता है। एक्टर को इसके लिए 2 करोड रुपए की फीस लेते देखा जाता है।

सलमान खान

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की फिल्में तो उनके नाम से ही चल जाती है। वह एक ऐसे कलाकार है जिन्हें हर कोई अपनी खुशी में शामिल करना चाहता है। आपको बता दें कि शादी और पार्टियों में शिरकत करने के सलमान खान दो करोड रुपए लेते हैं।



Richa Vishwadeepak Tiwari

Richa Vishwadeepak Tiwari

Content Writer

मैं रिचा विश्वदीपक तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। 2011 से मैंने इस क्षेत्र में काम की शुरुआत की और विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। साल 2019 से मैंने जर्नलिस्ट के तौर पर अपने सफर को शुरू किया। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट इंडिया/भारत 24, UT रील्स, प्रातः काल, ई-खबरी जैसी संस्थाओं के साथ काम किया है। मुझे नई चीजों के बारे में जानना, लिखना बहुत पसंद हैं , साथ ही साथ मुझे गाना गाना, और नए भाषाओं को सीखना बहुत अच्छा लगता हैं, मैं अपने लोकल भाषा से बहुत प्रभावित हु जिसमे , अवधी, इंदौरी, और बुंदेलखंडी आती हैं ।

Next Story