TRENDING TAGS :
Bollywood News: हंसिका मोटवानी और सोहेल खतुरिया की संगीत सेरेमनी में होगा बहुत कुछ खास, ओटीटी प्लेटफार्म पर होगी शादी
Hansika Motwani Wedding: हंसिका मोटवानी और सोहेल खतुरिया जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं दोनों ने ही ने अपने संगीत के लिए कुछ खास प्लान किया है।
Hansika Motwani Wedding (Image Credit-Social Media)
Hansika Motwani Wedding: हंसिका मोटवानी और सोहेल खतुरिया जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं दोनों ने ही ने अपने संगीत के लिए कुछ खास प्लान किया है। आइये जानते हैं इस कपल ने ऐसा क्या प्लान किया है अपनी शादी की सभी रस्मों के लिए।
हंसिका मोटवानी अपने जीवन के एक नए चरण में प्रवेश करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं क्योंकि वो अपने बिज़नेसमैन बॉयफ्रेंड सोहेल खतुरिया के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। शादी के सेलिब्रेशन की शुरुआत कल मुंबई में माता की चौकी से हुई। इस दौरान हंसिका लाल साड़ी, एथनिक ज्वैलरी और मेकअप में बेहद खूबसूरत लग रही थी। ये सेलिब्रेशन जयपुर के मुंडोता किले और पैलेस में जारी रहेगा। जैसे-जैसे शादी का दिन नजदीक आ रहा है, इस शादी के बारे में अधिक जानकारी सामने आ रही है।
3 दिसंबर को संगीत और मेहंदी सेरेमनी होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, संगीत के दौरान इस कॉपल के मेडली पर डांस करने की उम्मीद है, जिसकी शुरुआत दोस्ती के बारे में एक गाने से होगी। लिस्ट में 90 के दशक के कुछ हिट नंबर्स को भी शामिल किया गया है। मेडली एक रोमांटिक नंबर के साथ खत्म होगी। आगे खबर है कि सोहेल खतुरिया अपनी लेडीलव को सरप्राइज देने के लिए सोलो परफॉर्मेंस की भी तैयारी कर रहे हैं। बता दें कि ये दोनों काफी लंबे समय तक दोस्त रहे और बाद में डेटिंग करने लगे।
वहीँ अगर बात शादी के कार्यक्रम की करें तो ये 2 दिसंबर को एक सूफी रात, एक पोलो मैच और शादी के जश्न के हिस्से के रूप में एक कैसीनो-थीम वाली पार्टी भी शामिल है। इस बीच, शादी को एक ओटीटी प्लेटफॉर्म द्वारा भी स्ट्रीम किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि, "हंसिका और सोहेल अभी भी अपनी शादी के वीडियो अधिकारों को बेचने के लिए 2 ओटीटी प्लेटफार्मों के साथ बातचीत कर रहे हैं और अभी तक इस सौदे पर मुहर नहीं लगी है। जिसकी वजह से उनकी शादी की कोई लाइव स्ट्रीमिंग नहीं होने जा रही है।"
हंसिका मोटवानी और सोहेल खतुरिया की शादी के निमंत्रण के बारे में हमे विशेष जानकारी मिली है । दरअसल कपल का इनविटेशन कार्ड ऑक्सीडाइज़्ड डिटेल्स के साथ रस्टिक वाइब्स देगा। समारोह का विवरण हंसिका मोटवानी और सोहेल खतुरिया की रोमांटिक तस्वीरों के साथ छपा है।