TRENDING TAGS :
Deepika Padukone Birthday: दीपिका पादुकोण को बॉलीवुड में एंट्री दिलाने में इस एक्ट्रेस का था हाथ
Deepika Padukone Birthday: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Dipika Padukone) आज अपना 37वां (Deepika Padukone Birthday) बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं।
Deepika Padukone Birthday: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Dipika Padukone) आज अपना 37वां (Deepika Padukone Birthday) बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। दीपिका के स्टाइल और स्माइल के करोड़ों फैंस हैं, जो उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं। दीपिका फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म पठान (Pathan Movie) को लेकर चर्चे में हैं, जो आजकल कंट्रोवर्सी में घिरी हुई है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड में एंट्री दिलाने में बॉलीवुड की ही एक एक्ट्रेस का हाथ था।
ओम शांति ओम में आई थीं सबसे पहले नजर
दीपिका पादुकोण की सबसे पहली फिल्म ओम शांति ओम थी। इस फिल्म में दीपिका किंग खान यानी शाहरुख खान के साथ नजर आई थीं। यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी और अपनी पहली फिल्म से ही दीपिका फैंस के दिलों में जगह बना ली थी। लेकिन दीपिका को इस फिल्म के लिए लास्ट मोमेंट में सिलेक्ट किया गया था।
इस एक्ट्रेस ने सुझाई थी दीपिका का नाम
आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण को बॉलीवुड में एंट्री दिलाने में मलाइका अरोरा (Malaika Arora) ने अहम भूमिका निभाई थी। दरअसल फराह खान (Farah Khan) ने अपनी फिल्म 'ओम शांति ओम' के लिए नई एक्ट्रेस यानी नए चेहरे की तलाश में थीं, जिसको लेकर फराह काफी परेशान थी। एक दिन फराह ने अपनी ये बात मलाइका अरोड़ा के सामने रखी।
जिसके बाद मलाइका ने फराह को दीपिका पादुकोण का नाम सुझाया था। बता दें उस समय दीपिका एक काफी फेमस मॉडल थीं। फराह खान ने जब दीपिका को देखा तो उन्हें लग गया कि उनकी तलाश अब पूरी हो गई है। इसके बाद उन्होंने अपनी इस फिल्म के लिए दीपिका पादुकोण को रेट्रो स्टाइल में पर्दे पर उतारा था। दरअसल इस फिल्म में स्टार्स के ड्रेस से लेकर लुक तक, सब कुछ बस रेट्रो था।
पहली बार दिखी थी शाहरुख दीपिका की जोड़ी
बता दे दीपिका अपनी पहली ही फिल्म में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के साथ बड़े पर्दे पर रोमांस करती नजर आईं। दोनों की जोड़ी फैंस को खूब पसंद आई। खासकर लोग दीपिका के डिंपल स्माइल के दीवाने हो गए हैं। यह फराह खान की ड्रीम प्रोजेक्ट थी, जिसमें वह किंग खान (King Khan) को ही कास्ट करना चाहती थी, लेकिन उन्हें एक्ट्रेस के लिए नए चेहरे की तलाश थी, जिसमें फराह की मदद मलाइका ने की थी। इस फिल्म में अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal), श्रेयस तलपड़े (Shreyas Telpade) और किरन खेर (Kiran Kher) भी महत्वपूर्ण भूमिका में थे। बता दें शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण (Shahrukh Khan-Deepika Padukone) स्टारर फिल्म 'ओम शांति ओम' मूवी के साथ साथ इस फिल्म के गाने भी सुपर हिट थे। 'दर्दे डिस्को' (Dard E Disco Song), 'मैं अगर कहूं'(Main Agar Kahoon Song), 'जग सूना सूना लागे (Jag Suna Suna Lage)' जैसे बेहतरीन गाने आज भी फैंस सुनते हैं।