×

किरदार को दमदार बनाने के लिए इन बॉलीवुड स्टार्स ने पहने वजनी कॉस्ट्यूम

seema
Published on: 29 March 2019 5:33 PM IST
किरदार को दमदार बनाने के लिए इन बॉलीवुड स्टार्स ने पहने वजनी कॉस्ट्यूम
X
किरदार को दमदार बनाने के लिए इन बॉलीवुड स्टार्स ने पहने वजनी कॉस्ट्यूम

नई दिल्ली। बॉलीवुड इंडस्ट्री में इन दिनों हिस्टोरिकल फिल्मों का चलन जोरों पर हैं। पिछले एक-दो साल में ऐसी कई पीरियड ड्रामा फिल्में बनाई गई जिसमें बॉलीवुड स्टार्स ने भारी भरकम कॉस्ट्यूम और हथियारों का इस्तेमाल किया है। ऐसे किरदारों को निभाने में मेल ही नहीं फीमेल एक्ट्रेसेस भी पीछे नहीं है। हाल ही में खबर आई है कि आशुतोष गोवारिकर की फिल्म 'पानीपत' में अभिनेता संजय दत्त ने भी भारी भरकम कवच का इस्तेमाल किया है। संजय का यह रक्षा कवच करीब २५ किलो वजन का बताया जा रहा है। फिल्म में संजय दत्त दुर्रानी सामाज्य के संस्थापक अहमद शाह दुर्रानी का किरदार निभा रहे हैं। २५ किलो वजनी भारी भरकम कवच पहनने से पहले संजय दत्त जिम में काफी पसीना बहाते थे ताकि अपना १०० प्रतिशत दे सकें। इस दौरान उन्होंने सिर पर भारी भरकम मुकुट भी पहना है। हालांकि ऐसा नहीं है कि संजय दत्त ने ही पहली बार इस तरह के भारी भरकम कवच और मुकुट का इस्तेमाल किया है बल्कि उनसे पहले कई एक्टर और एक्ट्रेस भी ऐसे वजनी कॉस्ट्यूम और भारी हथियारों का इस्तेमाल कर चुके हैं।

कंगना रनौत (मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी)

इसी साल रिलीज हुई कंगना रनौत की फिल्म झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की जीवनी पर आधारित है। कंगना को झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के एथनिक लुक के लिए महाराष्ट्रियन साड़ी और भारी भरकम आभूषण के साथ योद्धा की वेशभूषा पहननी पड़ी। कंगना के इस कॉस्ट्यूम को नेशनल अवॉर्ड विनर डिजाइनर नीता लुल्ला ने तैयार किया था जो पहले फिल्म 'मोहन जोदाड़ो', 'जोधा अकबर' और 'देवदास' जैसी पीरियड ड्रामा फिल्मों के कॉस्ट्यूम डिजाइन कर चुकी हैं। फिल्म में कंगना ने एक वेडिंग सीक्वेंस के लिए लगभग २० किलो वजनी कॉस्ट्यूम पहना था जिसमें साड़ी, ज्वैलरी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें :मोदी की बायोपिक रिलीज पर रोक वाली जनहित याचिका पर चुनाव आयोग को नोटिस

दीपिका पादुकोण (पद्मावत)

पिछले साल की ब्लॉकबस्टर 'पद्मावत' में दीपिका पादुकोण ने रानी पद्मिनी का किरदार निभाया था। वह भारत की प्रसिद्ध रानी थी जिन्होंने जौहर किया था। दीपिका ने इस किरदार के लिए भारी भरकम लहंगे पहने थे। दीपिका ने रानी पद्मिनी के किरदार के लिए लगभग १०० दिन तक दिन में १२-१४ घंटे तक ३० किलो वजनी लहंगा पहना और साथ में भारी भरकम आभूषण और गहने के साथ शूटिंग की। दीपिका को रानी पद्मिनी का गेटअप पाने के लिए करीब ३ घंटे का समय लगता था।

अमिताभ बच्चन (ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान)

पिछले साल रिलीज हुई फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' भले ही बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही हो लेकिन अमिताभ और आमिर खान की एक्टिंग काबिले तारीफ रही। विजय कृष्णा आचार्य के निर्देशन में बनी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' में अमिताभ ने खुदाबख्श आजाद का किरदार निभाया था। इस दौरान अभिताभ बच्चन ने ३०-४० किलो वजनी कॉस्ट्यूम पहना था। इस गेटअप में तैयार होने के लिए अमिताभ को ३-४ घंटे का समय लगता था। इन सब बातों का खुलासा खुद अमिताभ बच्चन ने अपने एक इंटरव्यू में किया था।

अक्षय कुमार (केसरी)

फिल्म 'केसरी' में अक्षय कुमार, ईशर सिंह का किरदार निभा रहे हैं जो एक योद्धा थे। ईशर सिंह का रोल अक्षय के लिए इतना आसान नहीं रहा है। इसके पीछे का कारण है उनके कॉस्ट्यूम का वजन। फिल्म में अक्षय सिख बने हैं। उन्होंने इस किरदार के लिए करीब ६ किलो की भारी भरकम पगड़ी पहनी है इसके साथ ही अक्षय के कास्ट्यूम में एक मेटल की-रिंग भी जोड़ी गई है। उनके पूरे कॉस्ट्यूम का वजन १६ किलो बताया जा रहा है। खबर है कि 'केसरी' में अक्षय के लिए करीब ३० वर्दियां भी तैयार की गई हैं।



seema

seema

सीमा शर्मा लगभग ०६ वर्षों से डिजाइनिंग वर्क कर रही हैं। प्रिटिंग प्रेस में २ वर्ष का अनुभव। 'निष्पक्ष प्रतिदिनÓ हिन्दी दैनिक में दो साल पेज मेकिंग का कार्य किया। श्रीटाइम्स में साप्ताहिक मैगजीन में डिजाइन के पद पर दो साल तक कार्य किया। इसके अलावा जॉब वर्क का अनुभव है।

Next Story