×

Bollywood: संजय की इस फिल्म में साथ दिखेंगे Salman Khan और Alia Bhatt

Bollywood के “भाईजान” यानी सलमान खान (Salman Khan) इस वक़्त फिल्म ‘दबंग 3’ की शूटिंग में व्यस्त हैं | जो कि इस साल दिसम्बर में रिलीज़ होगी | साथ ही खबर आ रही है कि सलमान खान ने संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म “इंशाअल्लाह” को साइन किया है

Aditya Mishra
Published on: 4 July 2019 5:53 PM IST
Bollywood: संजय की इस फिल्म में साथ दिखेंगे Salman Khan और Alia Bhatt
X

मुंबई: Bollywood के “भाईजान” यानी सलमान खान (Salman Khan) इस वक़्त फिल्म ‘दबंग 3’ की शूटिंग में व्यस्त हैं | जो कि इस साल दिसम्बर में रिलीज़ होगी | साथ ही खबर आ रही है कि सलमान खान ने संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म “इंशाअल्लाह” को साइन किया है और उनके साथ इस फिल्म में पहली बार राज़ी फेम आलिया भट्ट (Alia Bhatt) नज़र आएँगी, जो कि इस समय रणबीर कपूर के साथ अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग कर रही हैं, और अपने रिलेशनशिप को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं|

संजय लीला भंसाली ने ‘इंशाल्लाह’ की शूटिंग के लिए उत्तर भारत के अलग-अलग हिस्सों के साथ वाराणसी में भी करेंगे | बताया जा रहा है कि फिल्म का एक बड़ा हिस्सा यूएस में शूट किया जाएगा|

यह भी पढ़ें... अगर ये काम नहीं किया तो सलमान खान की जमानत होगी खारिज, जायेंगे जेल

जिसमें अभी तक Miami beach और Orlando शूटिंग के लिए फाइनल किया गया है| Miami में भारतीय दर्शक होने की वजह से शूटिंग के दौरान हाई सेक्योरिटी का इंतजाम भी किया जाएगा | फिल्म में आलिया वाराणसी के एक मिडिल क्लास लड़की के किरदार में नज़र आएँगी, तो वहीँ अभी इस फिल्म में सलमान खान के रोल और लुक का खुलासा नहीं किया गया है|

आपको बता दें कि सलमान खान 20 साल बाद संजय लीला भंसाली के साथ फिल्म करते हुए नज़र आएंगे| इससे पहले 1999 में दोनों ‘हम दिल दे चुके सनम’ में साथ दिखे थे | एक मीडिया इंटरेक्शन के दौरान सलमान खान ने इस फिल्म के बारे बात करते हुए बताया कि संजय के साथ काम करने में मज़ा आएगा और हम एक लम्बे अरसे बाद साथ काम कर करे हैं|

“इन्शाअल्लाह” 2020 में ईद के मौके पर रिलीज़ होगी और जल्द ही फिल्म के शूटिंग शेड्यूल की खबरे भी सामने आ सकती हैं|



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story