×

Bollywood Gossip: Katrina Kaif ने Priyanka Chopra के लिए कही ये बात, देसी गर्ल के डांसिंग मूव्स पर किया कमेंट!

Kartina Kaif and Priyanka Chopra: शायद बहुत कम लोग जानते हों कि बॉलीवुड की दो पॉपुलर एक्ट्रेसस प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ दोनों ने एक ही गुरुजी से कथक सीखा है।

Shweta Srivastava
Published on: 22 Oct 2022 3:52 PM IST
Kartina Kaif and Priyanka Chopra
X

Kartina Kaif and Priyanka Chopra (Image Credit-Social Media)

Kartina Kaif and Priyanka Chopra: शायद बहुत कम लोग जानते हों कि बॉलीवुड की दो पॉपुलर एक्ट्रेसस प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ दोनों ने एक ही गुरुजी से कथक सीखा है। इस बारे में खुद कैटरीना कैफ अपनी उस जर्नी को याद किया। दरअसल कैटरीना ने हाल ही में एक इंटरव्यू में याद करते हुए कहा कि प्रियंका चोपड़ा "आग की तरह हैं" और अपने सटीक मूव्स के साथ बेहतरीन डांस करतीं हैं। कैट ने खुद के लिए ये भी कहा कि वो काफी हिचकिचातीं है इस वजह से वो केवल कुछ ही स्टेप्स कर पाईं। गुरुजी कैटरीना को आश्वस्त करते थे कि सब कुछ ठीक है आप खुलकर डांस करिये जबकि प्रियंका के अपने ज़बरदस्त मूव्स ने उन्हें मंत्रमुग्ध कर दिया। कैटरीना ने प्रियंका को शानदार बताया।

गौतलब है कि फरहान अख्तर की अपकमिंग फिल्म जी ले जरा में कैटरीना और प्रियंका पहली बार एक साथ पर्दे पर नजर आएंगी। इसके अलावा, आलिया भट्ट और, कथित तौर पर, ईशान खट्टर भी फिल्म में दिखाई देंगें। इस फिल्म को रीमा कागती, जोया अख्तर और फरहान ने लिखा हैं। कैटरीना के अनुसार, फिल्म का कुछ पार्ट पूरी तरह से लिखा जा चुका है।

एक इंटरव्यू के दौरान कैटरीना ने कहा, "आलिया और प्रियंका दोनों वाकई में मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं और मैं उन्हें बहुत अच्छा दोस्त मानती हूं। पीसी और मैं, हम उन दिनों को त्याद करते रहते हैं जब हम गुरुजी के यहां कथक सीख रहे थे। मैं आपको बताती हूँ कि क्या होता था । तो, पीसी मुझसे इंडस्ट्री में थोड़ी ज़्यादा सीनियर थी। तो आप जानते हैं कि जब आप क्लास में आते हैं, आप अपने घुंघरू बाँधते हैं और आप कोने में खड़े होते हैं और गुरुजी एक-एक करके कोई आपको बीच में नाचने के लिए बुलाता है। हर कोई कोने में एक छोटे से कमरे में खड़ा है। कोई एसी नहीं, सिर्फ पंखा, बस एक साधारण सलवार कमीज। प्रियंका उठती हैं , आग की तरह डांस करतीं हैं और गुरुजी बोलते हैं 'वाह, वाह, वाह (वाह) ।"

Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story