TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Bollywood Moms: बॉलीवुड मॉम्स से लें पेरेंटिंग टिप्स, जानें कैसे करती हैं अपने बच्चों की परवरिश

Bollywood Moms: बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसी कई सिलेब्रिटीज है जो मन है और उन्हें अपने काम के साथ-साथ अपने बच्चों पर ध्यान देना होता है। वहीं कुछ सिंगल मॉम्स भी हैं जिन्होंने अपने बच्चों को बेहतरीन परवरिश दी है।

Richa Vishwadeepak Tiwari
Published on: 8 Nov 2023 1:11 PM IST
Bollywood Moms
X

Bollywood Moms 

Bollywood Mom's : हम जिस समाज में रहते हैं वहां पर सिंगल मदर को अलग नजर से देखा जाता है। लोगों का उनको मापने का मानदंड अलग-अलग है और वह उनके बारे में अलग-अलग तरह की धारणा रखते हैं। क्योंकि अब समझ में काफी बदलाव आ चुके हैं और लोग सिंगल मदर को सपोर्ट करते हैं और उनके जज्बे की सराहना करते हैं। इसके अलावा कई बॉलीवुड मॉम्स ऐसी हैं जो अपनी बेहतरीन परवरिश के लिए पहचानी जाती हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री की ही बात करें तो यहां पर कई सेलिब्रिटीज है जिन्होंने दुनिया की सोच को पूरी तरह से बदलकर रख दिया है और सबसे स्ट्रांग सिंगल मदर साबित हुई हैं। पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा सिलेब्रिटीज को फॉलो किया जाता है और उनसे लोग इंस्पायर भी होते हैं। इनसे मिलने वाली इंस्पिरेशन को देखकर ही लोगों में बहुत से बदलाव आते हैं। समाज में फैली कई धारणाओं को गलत साबित करने में कुछ सेलिब्रिटीज मॉम ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई है। चलिए आज उनके बारे में जानते हैं और किस तरह से इन्होंने अपने बच्चों को संभाला वह भी देखते हैं।

नीना गुप्ता

नीना बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे अलग और आईकॉनिक कलाकारों में से एक है। बॉलीवुड की दुनिया का उनका सफर बहुत लंबा है और हाल ही में उन्हें अलविदा जैसी फिल्म और मसाबा मसाबा शो में देखा गया है। इसके बाद वह कुछ और प्रोजेक्ट में भी नजर आई हैं और आने वाले दिनों में भी बेहतरीन कहानी के साथ दर्शकों का मनोरंजन करेंगी। नीना ने अपनी बेटी मसाबा की परवरिश अकेले की है, जिनके पिता वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स है। शादी से पहले ही नीना प्रेग्नेंट हो गई थी और जब विवियन ने अपनी पहली पत्नी को छोड़ने का मना किया और बच्चे को रखने और न रखने का आखिरी फैसला नीना पर छोड़ा। तब उन्होंने अकेले बच्चे को जन्म देने और परवरिश करने का फैसला लिया। मीणा ने हमेशा अपनी बच्ची को इस दुनिया के सामने डटकर खड़े रहना सिखाया है।

करिश्मा कपूर

करिश्मा कपूर भी अपने बच्चों की सिंगल मदर है और अब तक उनकी परवरिश अकेले करती आ रही हैं। बच्चों को संभालने के लिए वह खुद को थोड़ा स्ट्रिक्ट रखना पसंद करती हैं। उन्होंने अपने बच्चों के लिए कुछ ऐसे नियम बनाए हैं जो बिल्कुल भी बदले नहीं जा सकते हैं। इसके अलावा नहाने खाने-पीने घूमने फिरने सबका समय तय किया गया है।

ऐश्वर्या राय

ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या से बहुत ज्यादा प्यार करती हैं और यह हर उसे मौके पर नजर आ जाता है जब वह भीड़ में अपनी बेटी का हाथ थाम लिया करती हैं। ऐश्वर्या का मातृत्व को लेकर सोचा थोड़ा अलग है। उनका कहना है कि हर मां को अपने मदरहुड का भरपूर आनंद उठाना चाहिए। आप कितना भी व्यस्त क्यों ना हो बच्चे के लिए टाइम निकालना बहुत जरूरी है।

ट्विंकल खन्ना

ट्विंकल खन्ना बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे चर्चित एक्ट्रेस में से एक हैं। वह अपने बेटे को स्कूल भेजने के लिए सुबह 6:30 बजे उठ जाती हैं और इसके अलावा बेटी के लिए भी पर्याप्त समय निकालने की कोशिश करती हैं। वह उन्हें हर वह चीज देने की कोशिश करती हैं जो उनके लिए जरूरी है लेकिन एक हद तक। वह काम और परिवार के बीच संतुलन बनाए रखने के लिए अपने बचपन के अनुभवों का सहारा लेती हैं।

माधुरी दीक्षित

माधुरी दीक्षित के दो बेटे हैं और अपने बच्चों के लिए उन्होंने कुछ छोटे-छोटे से नियम बना रखे हैं ताकि वह अपनी दैनिक दिनचर्या को अच्छे से निभा सके और उनके बेहतरीन व्यक्तित्व का विकास हो सके। वह काफी सख्त मन है और वह चाहती हैं कि उनके बच्चे अनुशासित जीवन जीए और अच्छी आदतें अपनाएं।



\
Richa Vishwadeepak Tiwari

Richa Vishwadeepak Tiwari

Content Writer

मैं रिचा विश्वदीपक तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। 2011 से मैंने इस क्षेत्र में काम की शुरुआत की और विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। साल 2019 से मैंने जर्नलिस्ट के तौर पर अपने सफर को शुरू किया। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट इंडिया/भारत 24, UT रील्स, प्रातः काल, ई-खबरी जैसी संस्थाओं के साथ काम किया है। मुझे नई चीजों के बारे में जानना, लिखना बहुत पसंद हैं , साथ ही साथ मुझे गाना गाना, और नए भाषाओं को सीखना बहुत अच्छा लगता हैं, मैं अपने लोकल भाषा से बहुत प्रभावित हु जिसमे , अवधी, इंदौरी, और बुंदेलखंडी आती हैं ।

Next Story