×

Movie Releasing This Week : अप्रैल के पहले हफ्तें सिनेमाघरों में देखने को मिलेंगी ये फिल्मे

Bollywood Movie Releasing In April 2024: इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होंगी बॉलीवुड की ये फिल्में, जिनमें कॉमेडी के साथ-साथ देखने को मिलेगा सस्पेंस

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 1 April 2024 11:05 AM IST
Bollywood Movie Releasing This Week
X

Bollywood Movie Releasing This Week

Bollywood Movie Releasing This Week: यदि आप भी इस हफ्ते कोई नहीँ फिल्म देखना चाहते है, तो आज हम आपको इस हफ्ते रिलीज होने वाली यानि फिल्मों की लिस्ट के बारे में बताने जा रहे है। जोकि अप्रैल के पहले हफ्ते यानि 4 व 5 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी। इस हफ्ते किसी बड़े बॉलीवुड स्टार की फिल्म तो नहीं रिलीज हो रही है। लेकिन जो फिल्में रिलीज हो रही है, वो अपने आप में ही एक ऐसी कहानी पेश करेंगी जो कॉमेडी के साथ-साथ समाज के उस पहलू का ज्ञान कराएंगी जिससे हम और आप अंजान है। तो चलिए इस हफ्ते यानि 5 अप्रैल 2024 को (Upcoming Bollywood Movie In April 2024) रिलीज होने वाली फिल्मों की लिस्ट देखते है।

इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्में (List Of Movie Releasing This Week)-

आईआरएएच मूवी (IRAH Movie)-

इस हफ्ते यानि 4 अप्रैल 2024 को आईआरएएच मूवी रिलीज हो रही है, ये फिल्म डीपफेक व इंटरनेट के माध्यम से होने वाली धोखाधड़ी पर आधारित है। इस फिल्म में रोहित रॉय, राजेश शर्मा मुख्य रोल में नजर आएंगे।

जेएनयू मूवी (JNU Movie)-

जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी यानि जेएनयू पर बनने वाली फिल्म इसी हफ्ते यानि 5 अप्रैल 2024 को रिलीज होगी। इस फिल्म में रवि किशन, उर्वशी रौतेला मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

द लास्ट गर्ल मूवी (The Lost Girl Movie)-

5 अप्रैल 2024 को द लास्ट गर्ल फिल्म रिलीज हो रही है। इस फिल्म में आपको प्राची बंसल, एरोनिका रानोलिया मुख्य किरदार में नजर आएंगे।

दुकान मूवी (Dukaan Movie)-

सेरोगेसी पर आधारित फिल्म दुकान भी इसी हफ्ते यानि 5 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में सिकंदर खेर, मोनिका पंवार मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

गुड लक मूवी (Good Luck Movie)-

गुड लक मूवी जोकि एक ऐसी फिल्म है, जिसमें 76 साल की बुढ़िया अचानक से प्रेग्नेंट हो जाती है। ये फिल्म भी 5 अप्रैल 2024 को रिलीज होगी। इस फिल्म में बिजेंद्र काला, आजाद जैन मुख्स किरदार में है।

एक कोरी प्रेम कथा मूवी (Ek Kori Prem Katha Movie)-

इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर एक कोरी प्रेम कथा मूवी भी रिलीज हो रही है। जोकि एक ऐसी दुल्हनी की कहानी है, जिसे शादी के पहले दिन अपनी पवित्रतता साबित करनी होती है। ये फिल्म 5 अप्रैल 2024 को रिलीज होगी। खनक बुद्धिराजा, अक्षय ओबेरॉय मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

गौरैया लाइव (Gauriya Live Movie)-

गौरेया लाइव जोकि पहले मार्च में रिलीज होने वाली थी। लेकिन फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। अब ये फिल्म 5 अप्रैल 2024 को रिलीज होगी। फिल्म में पंकज झा, ओंकार दास मानिकपुरी मुख्य भूमिका में है।

द डिफेक्टिव डिटेक्टिव्स (the defective detectives Movie)-

जॉनी लिवर व सिद्धार्थ जाधव की फिल्म द डिफेक्टिव डिटेक्टिव्स भी 5 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story