×

Bollywood Movies में कैसे शूट होते हैं न्यूड सीन्स? इस एक्टर ने किया खुलासा

Bollywood Movies: आपने बॉलीवुड फिल्मों में कई न्यूड सीन्स देखें होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं इन सीन्स को कैसे शूट किया जाता है? आइए आपको बताते हैं।

Ruchi Jha
Written By Ruchi Jha
Published on: 28 April 2024 11:24 AM IST
Bollywood Movies
X

Bollywood Movies (Image Credit: Social Media)

Bollywood Movies: आपको आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म 'पीके' तो याद होगी! इस फिल्म में आमिर खान ने एक न्यूड सीन शूट किया था। लेकिन कुछ लोगों को लगा था कि ये सीन एडिट किया गया है, तो वहीं कुछ लोग आज भी जानना चाहते हैं कि ये सीन किस तरह से शूट किया गया था? अब सालों बाद खुद आमिर खान ने इस सवाल का जवाब दिया है और बताया है कि फिल्म 'पीके' में उन्होंने न्यूड सीन कैसे शूट किया था?

आमिर खान फिल्म 'पीके' में दिया था न्यूड सीन? (Aamir Khan in The Great Indian Kapil Show)

दरअसल, हाल ही में आमिर खान कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो 'The Great Indian Kapil Show' में पहुंचे थे। इस दौरान आमिर खान ने बताया कि कैसे फिल्म 'पीके' में रेडियो वाला सीन शूट करना उनके लिए आफत बन गया था। आमिर खान ने बताया- ''राजकुमार हिरानी ने मुझे सीन समझाया कि कैसे एक-दूसरे ग्रह से एलियन आता है और वो पूरी तरह नंगा है। इसके बाद एक शख्स उसके गले में चमक रहा रिमोट छीन लेता है और जब वो उसके पीछे भागता है तो सिर्फ उस शख्स का रेडियो इस एलियन के हाथ में रह जाता है। मैंने उनसे पूछा कि क्या मैं वाकई पूरी तरह न्यूड रहकर यह सीन करूंगा?''

कैसे शूट हुआ था आमिर खान का न्यूड सीन? (Aamir Khan in Kapil Sharma Show)

आमिर खान ने आगे बात करते हुए बताया- ''राजकुमार हिरानी ने मुझे बताया कि वो इस बात की पूरी तसल्ली करेंगे कि सेट पर कम से कम लोग हों और क्रू में भी गिनती के लोग रहें। इसके अलावा वो मुझे क्रिकेट में इस्तेमाल होने वाली एल-गार्ड पहनाने वाले थे, लेकिन गार्ड सिर्फ आगे के हिस्से को थोड़ा बहुत कवर करता। पीछे कुछ भी नहीं पहनना था। राजस्थान के एक दूर-दराज इलाके में शूटिंग होनी थी और मैं सेट पर एल गार्ड पहनकर शूटिंग करने के लिए तैयार हो गया। जब तक मैं चल रहा था तब तक तो ठीक था, लेकिन जैसे ही मैंने दौड़ना शुरू किया, तो गार्ड बार-बार निकल जाता था।''


न्यूड सीन को लेकर असहज थे आमिर खान (Aamir Khan PK Movie Scene)

आमिर खान ने आगे बताया- ''मैं बहुत असहज हो रहा था बार-बार और सीन प्रॉपर नहीं हो पा रहा था। तब मैंने कुछ देर सोचा और राजकुमार हिरानी से कहा कि मैं बिना इस गार्ड के पूरी तरह न्यूड होकर यह सीन करने के लिए तैयार हूं। जैसे इसे असल में होना चाहिए। मैंने राजकुमार से कहा राजू अगर तूने मुझे नंगा देख भी लिया तो क्या हो गया।''



Ruchi Jha

Ruchi Jha

Senior Content Writer

पत्रकारिता क्षेत्र में मुझे लगभग 3 साल का अनुभव है, जिसमें मैंने बहुत कुछ सीखा है और अभी भी बहुत कुछ सीखना बाकी है। शुरुआत से ही बॉलीवुड जगत से मुझे बहुत लगाव था। लिखने और कहानी गढ़ने का शौक शुरु से ही था, जिसकी चाह में मैंने हिंदी पत्रकारिता और जनसंचार/मीडिया में पोस्ट ग्रेजुएशन और मास्टर्स डिप्लोमा हासिल किया। अब मैं अपने सपने को पूरा करने के लिए 'NewsTrack' के साथ जुड़ी हुई हूं, यहां मैं मनोरंजन जगत से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में लिखती हूं।

Next Story