×

Bollywood Movies Poster : फिल्म के पोस्टर में इन बॉलीवुड सितारों ने लिपलॉक किया, तो बनने लगी खबरें

दीपिका पादुकोण से लेकर वाणी कपूर तक के लिपलॉक की खबर पिछले दिनों सुर्खियों में रही है। आइए जानते हैं और किस अभिनेत्री को फिल्म के पोस्टर के लिए बोल्ड पोज देना पड़ा।

Priya Singh
Written By Priya Singh
Published on: 10 Jan 2022 2:33 PM IST
Bollywood Movies Poster : फिल्म के पोस्टर में इन बॉलीवुड सितारों ने लिपलॉक किया, तो बनने लगी खबरें
X

Bollywood Movies Poster : बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने अपने जन्मदिन के दिन अपकमिंग फिल्म 'गहराइयां'(Gehraiyaan) का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया था। पोस्टर में एक्ट्रेस अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) को किस करती हुई नजर आ रही थीं। इस पोस्टर में सिद्धांत और दीपिका ने लिपलॉक किया हुआ था। पोस्टर पर सेंसु्अस सीन होने की वजह से यह फिल्म उस दिन पूरे समय सुर्खियों में रही। फिल्म 'गहराइयां' का निर्देशन शकुन बत्रा ने किया है। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी के अलावा अभिनेत्री अनन्या पांडे अभिनय करती दिखाई देंगी।

2.कियारा आडवाणी और शाहिद कपूर (Kiara Advani And Shahid Kapoor)

कियारा आडवाणी और शाहिद कपूर ने अपनी फिल्म 'कबीर सिंह' (Kabir Singh) के पोस्टर के लिए हॉट लिपलॉक में पोज दिया था। फिल्म का पोस्टर जैसे ही रिलीज हुआ, दर्शकों का मुंह इसे देख खुला का खुला रह गया। फिल्म का निर्देशन संदीप रेड्डी वंगा ने किया है। यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। फिल्म में शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी के अलावा निकिता दत्ता (Nikita Dutta), वनिता खरात (Vanita Kharat), सोहम मजूमदार (Soham Majumdar) और टीना सिंह (Teena Singh) अहम किरदार की भूमिका में दिखाई दिए।

3. आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर (Ayushmann Khurrana And Vaani Kapoor)

आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर ने अपनी फिल्म 'चंडीगढ़ करे आशिकी' (Chandigarh Kare Aashiqui) के पोस्टर के लिए एक लिपलॉक पोज दिया था। इस पोस्टर के रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर हलचल पैदा हो गई थी। पोस्टर को देखकर कोई भी आसानी से कह सकता है कि फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा है। लेकिन फिल्म जब रिलीज हुई, तो इसके ट्विस्ट ने सभी को हैरान कर दिया। इस फिल्म का निर्देशन डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने किया है। फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 38.42 करोड़ रुपए है।

4. आदित्य रॉय कपूर और दिशा पटानी (Aditya Roy Kapoor And Disha Patani)

फिल्म 'मलंग' के पोस्टर ने इंटरनेट पर सनसनी फैला दी थी। पोस्टर में दिशा पटानी और आदित्य रॉय कपूर ने बेहद अनूठे तरीके से लिपलॉक किया था। पोस्टर में दिशा पटानी अभिनेता आदित्य के पीठ पर होती हैं और वो पीछे से उन्हें किस कर रही होती हैं। जब यह पोस्टर रिलीज हुई, तो हर कोई उनके पोस्टर के बारे में बात कर रहा था। फिल्म का निर्देशन एक पर एक रोमांटिक फिल्में देने वाले मोहित सुरी ने किया है।

5. वाणी कपूर और रणवीर सिंह (Vaani Kapoor And Ranveer Singh)

फिल्म ' बेफिक्रे' (Befikre) के बारे में सभी फिल्म प्रेमियों को जानकारी होगी। इस फिल्म में अनगिनत अंतरंग दृश्य हैं। फिल्म में वाणी कपूर और रणवीर सिंह ने कई बार लिपलॉक किया है। वहीं इसके पोस्टर की बात करें, तो इसमें भी उन्होंने लिपलॉक करते हुए जबरदस्त पोज दिया। पोस्टर के सेंसुअल लुक के लिए अभिनेत्री वाणी कपूर , रणवीर सिंह के गोद में जा बैठी थी। फिल्म जब सिनेमाघरों में रिलीज हुई, तो इसे देखने वाले दर्शकों ने खूब तालियां और सीटी बजाई। फिल्म का निर्देशन आदित्य चोपड़ा ने किया है।



Priya Singh

Priya Singh

Next Story