×

गर्मी में हसीनाओं को देखें: बॉलीवुड में कोई बिकनी में कर रहा समुद्र की सैर, तो किसी ने दिखाया बोल्ड रूप

गर्मी का मौसम है और ऐसे में बी टाउन में इस मौसम को खास अंदाज़ में मना रहीं हैं माया नगरी की हसीनाएं। आइये देखें Nora Fatehi, Malaika Arora और Shreya Saran का ये खास अंदाज़

Shweta Srivastava
Written By Shweta SrivastavaNewstrack Network
Published on: 4 May 2022 10:43 PM IST
Hot Actresses in Hot Summer
X

Nora Fatehi and Malaika Arora (Image Credit-Social Media)

Hot Actresses in Hot Summer: गर्मी का मौसम है और ऐसे में बी टाउन में इस मौसम को खास अंदाज़ में मना रहीं हैं माया नगरी की हसीनाएं। कोई पूल में एन्जॉय करता नज़र आ रहा है तो कोई शार्ट ड्रेस के साथ सड़कों पर घूमता दिख रहा है। गर्मी के मौसम को हर कोई अपने अंदाज़ में जी रहा है कोई घर में रह कर एयर कंडीशन और कूलर की हवा खा रहा है तो कोई इस मौसम में पहाड़ों की वादियों में घूमने की योजना बना रहा है वहीँ बॉलीवुड की बात तो हर तरह से निराली है ऐसे में क्या अंदाज़ अपना रहीं हैं हमारी प्यारी अभिनेत्रियां आइये जानते हैं।

सड़को पर शार्ट ड्रेस में दिखी नोरा फतेही

नोरा फतेही (Nora Fatehi) अपने बेहतरीन डांस मूव के लिए जानी जातीं हैं। उनकी कमर मानो रबर की तरह घूमती है। लोग उनके डांस और लुक्स के दीवाने हैं। ऐसे में नोरा का खास अंदाज़ दिखा जब वो ब्लैक हॉट ड्रेस में मुंबई की सड़को पर दिखीं। नोरा ने शार्ट ड्रेस पहनी हुई थी साथ ही सन ग्लासेज भी लगाए थे। जिसने मुंबई के तापमान को और ज़्यादा बढ़ा दिया। आप भी देखिये नोरा का ये ब्लैक मैजिक

मलाइका ने बढ़ाया पारा

मलाइका अरोरा (Malaika Arora) भले ही 46 साल ही हो गयी हो लेकिन अपने लुक्स और स्टाइल से वो अभी भी बॉलीवुड की न्यू कॉमर्स को मात दे देतीं हैं। ऐसे में मलाइका का हॉट लुक देखने को मिला जब वो वाइट शॉर्ट्स और टॉप में नज़र आईं। आप भी उनका ये लुक देख कर वाओ कहने पर मजबूर हो जायेंगे। मलाइका ने भले ही इस अंदाज़ से खुद को गर्मी से राहत दी होगी लेकिन मुंबई का पारा बढ़ा दिया। देखिये मलाइका का ये अंदाज़

एक्ट्रेस श्रेया सरन ने की समुद्र में मस्ती

बॉलीवुड के साथ साथ मलयालम, कन्नड़, तमिल ,तेलगु फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस श्रेया सरन (Shreya Saran) भी इस गर्मी के मौसम को खास अंदाज़ में एन्जॉय करती नज़र आई उन्होंने अपनी बेटी राधा के साथ समुद्र की लहरों के साथ एन्जॉय किया। श्रेया पानी के बीच अटखेलियां करतीं नज़र आई आप भी देखिये उनकी ये तस्वीर।

चाहे मौसम कैसा भी हो बॉलीवुड की हसीनाएं इसे एन्जॉय करना खूब अच्छे से जानतीं हैं। तभी तो हर कोई इनका फैन है।



Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story