FWICE ने किया तय शहीदों की याद में बॉलवुड का आज ब्लैक डे

suman
Published on: 17 Feb 2019 1:51 AM GMT
FWICE ने किया तय शहीदों की याद में बॉलवुड का आज ब्लैक डे
X

जयपुर:जम्मू और कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद पूरा देश सकते में आ गया। सैनिकों पर हुए इस हमले ने सभी को हिला कर रख दिया। इस हमले में भारतीय सेना के करीब 40 जवान शहीद हो गए, जिसके बाद सभी ने इस हमले की कड़ी निंदा की। बॉलीवुड में भी इस घटना को लेकर काफी रोष है। तभी तो सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान, अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा, विक्की कौशल, अनुपम खेर, अभिषेक बच्चन, आर माधवन, रितेश देशमुख और मधुर भंडारकर समेत कई सेलेब्स ने इस घटना पर अपना रिएक्शन दिया है।

प्रियंका चोपड़ा से पूछा गया सवाल तो कहा-खुद को थोड़ा और शिक्षित करो

सिने ब्लिट्स ऑनलाइन की एक रिपोर्ट के मुताबिक फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्पलॉइज (एफडब्लूआईसीई) यानी कि सभी सिने कर्मियों की एक संस्था ने तय किया है कि रविवार 17 फरवरी को बॉलीवुड शहीदों की याद में और इस आतंकी घटना के निंदा करते हुए ब्लैक डे मनाएगा। इसके तहत दोपहर 2-4 के बीच काम नहीं किया जाएगा और एक प्रेयर मीट रखी जाएगी।एफडब्लूआईसीई के अध्यक्ष बी.एन. तिवारी ने सिने ब्लिट्ज ऑनलाइन को बताया, 'पश्चिमी भारत सिने कर्मचारी महासंघ (एफडब्लूआईसीई) ने ब्लैक डे मनाने का अनुरोध किया है। स्टूडियो, एडिट टेबल पर, और शूटिंग स्थलों पर रविवार, 17 फरवरी को दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक काम नहीं किया जाएगा। इसके जरिए हम अपनी एकजुटता दिखाएंगे। इस दौरान, सभी 24 अहम ग्रुप के सदस्यों के साथ एफडब्लूआईसीई, पुलवामा हमले की निंदा करने के लिए फिल्म सिटी (गोरेगांव, मुंबई) के बाहर इकट्ठा होगा।'

suman

suman

Next Story