×

बॉलीवुड सेलेब्स, कोई वेटर तो कोई लगाता था झाड़ू-पोंछा

seema
Published on: 2 Jun 2018 1:22 PM IST
बॉलीवुड सेलेब्स, कोई वेटर तो कोई लगाता था झाड़ू-पोंछा
X
बॉलीवुड सेलेब्स, कोई वेटर तो कोई लगाता था झाड़ू-पोंछा

नई दिल्ली: कई स्टार्स ऐसे हैं जो फिल्मी दुनिया में आने से पहले ऐसे छोटे-मोटे काम करते थे। इन स्टार्स ने मनचाही तरक्की न मिलने पर फिल्मों में आने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया। आइए जानते हैं बॉलीवुड के उन स्टार्स के बारे में जो एक्टिंग से पहले कर चुके हैं ऐसी नौकरी...

रणवीर सिंह

इन दिनों बॉलीवुड में रणवीर सिंह अपने कॅरियर के पीक पर हैं। उन्होंने बॉलीवुड में सिर्फ और सिर्फ अपना मुकाम खुद के दम पर बनाया है। लेकिन क्या आपको पता है कि फिल्मों में आने से पहले रणवीर सिंह एक एडवर्टाइजिंग कंपनी में बतौर कॉपी राइटर काम करते थे।

यह भी पढ़ें :KKR के इस स्टार क्रिकेटर पर आया शाहरुख खान की बेटी का दिल, एक-दूसरे को कर रहे डेट!

शाहरुख खान

बॉलीवुड किंग खान शाहरुख खान की कहानी से तो हर कोई रूबरू है। दिल्ली के मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाले शाहरुख फिल्मों में आने से पहले दिल्ली में होने वाले लाइव कॉन्सर्ट में अटेंडेंट का काम करते थे।

रणदीप हुड्डा

अभिनेता रणदीप हुड्डा ने भी अपने जिंदगी में कोई कम दुख नहीं झेले हैं। बता दें कि वह एक्टर बनने से पहले वेटर, टैक्सी ड्राइवर और कार की धुलाई का काम किया करते थे।

सनी लियोनी

बॉलीवुड की सनसनी बनी चुकी एक्ट्रेस सनी लियोनी ने भी बॉलीवुड में आने से पहले न जाने—जाने क्या पापड़ पेले हैं। सनी लियोनी बॉलीवुड में आने पहले मॉडलिंग कर चुकी हैं और वो एक पोर्न स्टार भी रह चुकी हैं। सनी का पास्ट आज भी उनका पीछा नहीं छोड़ रहा।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी

नवाजुद्दीन सिद्दीकी आज बॉलीवुड का जाना-माना चेहरा हैं। पहले वह केमिस्ट की दुकान में काम करते थे। इसके बाद उन्होंने चौकीदार की भी नौकरी की। फिर उनकी एक्टिंग करने में दिलचस्पी बढ़ी और उन्होंने दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन लिया।

अरशद वारसी

बॉलीवुड के सर्किट और कमाल की कॉमेडी करने वाले एक्टर अरशद वारसी पहले एक सेल्समैन थे जो घर-घर जाकर घरेलू सामानों का प्रचार किया करते थे।

सोनाक्षी सिन्हा

फिल्म दबंग से अपने फिल्मी कॅरियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने फिल्मों में आने से पहले कॉस्ट्यूम डिजाइनर थीं। उन्होंने साल 2005 में आई फिल्म 'मेरा दिल लेके देखोÓ में कॉस्ट्यूम डिजाइन किए थे।

सोनम कपूर

हाल में दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन आनंद आहूजा से शादी रचाने वाली अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर वैसे तो फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखती हैं। लेकिन कॅरियर की शुरूआत में सोनम का फिल्मी कॅरियर कुछ खास नहीं था। बता दें कि फिल्मों में आने से पहले सोनम एक वेट्रेस हुआ करती थीं।

seema

seema

सीमा शर्मा लगभग ०६ वर्षों से डिजाइनिंग वर्क कर रही हैं। प्रिटिंग प्रेस में २ वर्ष का अनुभव। 'निष्पक्ष प्रतिदिनÓ हिन्दी दैनिक में दो साल पेज मेकिंग का कार्य किया। श्रीटाइम्स में साप्ताहिक मैगजीन में डिजाइन के पद पर दो साल तक कार्य किया। इसके अलावा जॉब वर्क का अनुभव है।

Next Story